featured बिज़नेस

Share Market Today: शेयर बाजार गिरावट पर कारोबार की शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले

share market down Share Market Today: शेयर बाजार गिरावट पर कारोबार की शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले

Share Market Today: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार भारतीय शेयर बाजार गिरावट पर कारोबार की शुरुआत की। बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले। सेंसेक्स टूटकर 60 हजार के पार खुला।

ये भी पढ़ें :-

Corona Cases in India: भारत में कोरोना की बढ़ी रफ्तार, 24 घंटे में मिले 10,158 नए मरीज

गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स में 28.36 अंक की गिरावट के साथ 60,364.41 के स्तर पर जाकर खुला। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 5.10 अंक की गिरावट रही और यह 17,807.30 के स्तर पर जाकर खुला। सेंसकेस के 30 शेयरों में से 20 में तेजी, जबकि 10 में गिरावट है।

टॉप गेनर्स व लूजर्स
जो कंपनियां बढ़त पर हैं। वह Apollo Hospital, HDFC Life, Eicher Motors, ONGC, Power Grid, Bajaj Finserv और Nestle India हैं। वहीं जो कंपनियां गिरावट पर हैं। उसमें HCL Tech, Infosys, Tech Mahindra, TCS, Divis Labs, Wipro और IndusInd Bank शामिल हैं।

बुधवार को सेंसेक्स निफ्टी का हाल
बुधवार को 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स पिछले आठ दिनों में 2,779 अंक बढ़कर 60,392 पर पहुंच गया था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 861 अंक बढ़कर 17,812 पर बंद हुआ था।

वैश्विक बाजार में भी गिरावट
बुधवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट दर्ज की गई थी। डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.11 फीसदी, एसएंडपी 500 में 0.41 फीसदी और टेक फोकस्ड नासडैक कंपोजिट इंडेक्स में 0.85 फीसदी की गिरावट आई थी। वहीं आज के कारोबार में एशियाई बाजार गिरे हुए हैं। जापान का टॉपिक्स इंडेक्स दिन के कारोबार में गिरा हुआ है। हांगकांग का हैंगसेंग 0.63 फीसदी की गिरावट में है।

Related posts

उत्तराखंड में प्रसिद्ध तीर्थ और पर्यटन स्थलों तक पहुंचा 4G नेटवर्क

Samar Khan

गूगल दे रहा भारत-नेपाल समेत तीन देशों के बाढ़ पीड़ितों को 10 लाख डोलर

Rani Naqvi

श्रीनगर- NIA की गिरफ्त में आए हुर्रियत के तीन नेता

Pradeep sharma