Breaking News featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंड में प्रसिद्ध तीर्थ और पर्यटन स्थलों तक पहुंचा 4G नेटवर्क

नेटवर्क

उत्तराखंड के प्रसिद्ध तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब यात्रा और विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी के दीदार को आने वाले यात्रियों को बेहतर नेटवर्क देने के लिए हेमकुंड यात्रा क्षेत्र को अब 4जी नेटवर्क से जोड़ दिया गया हैं। अब यहाँ पर आने वाले लोग अब 4G नेटवर्क का लाभ उठा सकेंगे। 13650 फुट की उंचाई पर स्थित हेमकुंड में रिलायंस Jio ने लोगो को बेहतर सेवाएं देने के लिए 4जी सेवा को बहाल कर दिया हैं। जिससे यहांं भी अब बेहतर नेटवर्क मिलने लगे हैं।

हेमकुंड तक ये 4G सेवा पहुंचाने वाला Jio पहला नेटवर्क हैं। रिलायंस Jio ने हेमकुंड साहिब, घांघरिया और गोविंदघाट में 3 संचार टावर लगाए है। जिससे हेमकुंड और फूलों की घाटी की यात्रा पर आये पर्यटकों और श्रद्धलुओं को बेहतर नेटवर्क की सुविधा मिलेगी।

नेटवर्क
 उत्तराखंड में प्रसिद्ध फूलों की घाटी

समुद्रतल से 15,225 फीट की ऊंचाई पर है हेमकुंड साहिब

हेमकुंड साहिब सिखों का एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हैं, जो उत्तराखंड के चमोली जिले में समुद्रतल से 15225 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां की यात्रा करना काफी रोमांचभरा होता हैं, जिसमें हर साल देश-विदेश से कई पर्यटक और श्रद्धलु यहाँ की यात्रा पर आते है। यहाँ पर आये पर्यटक और श्रद्धलु विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी का भी दीदार करते हैं। पहले हेमकुंड के मुख्य पड़ाव घांघरिया तक ही BSNL की दूरसंचार सेवा थी, इससे आगे जाने पर यात्रियों को नेटवर्क न मिल पाने के कारण तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन जियो ने अब इस तीर्थस्थल को 4जी सेवा से जोड़ दिया हैं। जिससे यात्रियों को बेहतर नेटवर्क मिलने में सुविधा होगी।

4G नेटवर्क से घर बैठे परिजन भी कर पाएंगे दर्शन

देश विदेश से जो भी यात्री हेमकुंड साहिब के दर्शन को देवभूमि उत्तराखंड आते हैं, वो घर बैठे अपने परिजनों या दोस्तों को भी हेमकुंड के लाइव दर्शन करा सकेंगे। 4G सेवा से जुड़ने के बाद अब वे लोग यहां पहुंचकर अपने परिवारों से विडियो कॉलिंग के माध्यम से जुड़ कर अपने अनुभव साझा कर पाएंगे। जियो 4G नेटवर्क पर हाई स्पीड इंटरनेट चला भी अब आसान होगा। स्थानीय नागरिक और छोटे व्यापरियों को भी जियो 4G की सेवा से काफी उम्मीदें है। स्थानीय नेटवर्क मजबूत होने से आपसी संपर्क और स्थानीय व्यापार बढ़ने की उम्मीद हैं।

नेटवर्क
उत्तराखंड में प्रसिद्ध तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब

हेमकुंड साहिब के रास्ते से पिघली बर्फ, घोड़े-खच्चर से हो सकेगी यात्रा

सरकार और रिलायंस Jio के बीच हुआ था समझौता

बता दें कि पिछले साल इंडस्ट्रियल समिट के दौरान उत्तराखंड सरकार और रिलायंस Jio के बीच एक समझौता हुआ था, जिसके तहत देवभूमि उत्तराखंड के सभी धार्मिक स्थलों तक Jio अपना 4G नेटवर्क पहुंचा रहा हैं। उत्तराखंड के दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों तक Jio नेटवर्क का विस्तार तेजी से कर रहा हैं, जिससे उत्तराखंड देवभूमि में दूरसंचार और 4G इंटरनेट की मदद से पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिल सके।

Related posts

पके आम के शौकीनों सावधान! प्रयागराज में चल रहा खतरनाक खेल

Shailendra Singh

अल्मोड़ा: आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी

pratiyush chaubey

इस्लाम को लेकर पैदा किया जा रहा है डर, साथ ही की कोविंद के बयान की आलोचना- ओवैसी

Pradeep sharma