featured देश

Underwater Metro Train in India: भारत के पहले अंडर वाटर मेट्रो ट्रेन की शुरुआत, 9 अप्रैल को हो टेस्टिंग

metro 2 Underwater Metro Train in India: भारत के पहले अंडर वाटर मेट्रो ट्रेन की शुरुआत, 9 अप्रैल को हो टेस्टिंग

Underwater Metro Train in India: भारत के पहले अंडर वाटर मेट्रो ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। इसकी टेस्टिंग 9 अप्रैल को होगी। ये मेट्रो हुगली नदी में बने टनल से होकर गुजरेगी। इस मेट्रो में 6 कोच जुड़े होंगे।

ये भी पढ़ें :-

UP Corona Case Update: उत्तर प्रदेश में बढ़ रहा कोरोना, बीते 24 घंटे में मिले 232 नए मरीज

इसके अलावा इस मेट्रो में कई और खासियत है। कोलकाता ईस्ट-वेस्ट मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत दो छह कोच वाली ट्रेनों को परीक्षण के लिए तैयार किया गया है। साल्ट लेक में हावड़ा मैदान और सेक्टर वी को जोड़ने वाला ईस्ट वेस्ट मेट्रो काॅरिडोर सेक्टर वी स्टेशन और सियालदह के बीच कम दूरी के लिए चालू है। दो छह कोच वाली इन मेट्रो ट्रेन एस्प्लेनेड और हावड़ा मैदान के बीच 4.8 किलोमीटर की दूरी पर ट्रायल रन करेगी।

दिसंबर 2023 तक पूरा होगा मेट्रो का काम
केएमआरसी ने कहा था कि भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो सेवा, ईस्ट-वेस्ट मेट्रो काॅरिडोर परियोजना दिसंबर 2023 तक पूरी होने की उम्मीद है। अभी कार्य प्रगति पर है और अंडरवाटर मेट्रो परियोजना के कई काम के पूरा होने में देरी है।

मेट्रो सुरंग बनाने में खर्च
हावड़ा स्टेशन सबसे ज्यादा 33 मीटर तक गहरा होगा, अभी हौज खास 29 मीटर तक सबसे ज्यादा गहरा स्टेशन है। सुरंग को बनाने में प्रति किलोमीटर 120 करोड़ रुपये तक का खर्च बताया जा रहा है।

Related posts

कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी, 2 लोगों की मौत कई घायल

shipra saxena

पीएम कुर्सी छीनने के बाद इमरान खान पेशावर में करेंगे पहली रैली, समर्थकों से की बड़ी तादाद में पहुंचने की अपील

Neetu Rajbhar

कार्यकाल के आखिरी दिनों में ओबामा ने मोदी को दिया बड़ा तोहफा

Rahul srivastava