featured देश बिहार

Land For Job Scam: लालू प्रसाद यादव व उनके परिवार की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी, जानें क्या है मामला

lalu yadav

Land For Job Scam: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, आरजेडी सांसद और उनकी बेटी मीसा भारती की बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी है। ये पेशी जमीन के बदले नौकरी मामले में होगी।

ये भी पढ़ें:- 

29 मार्च 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

आपको बता दें कि इससे पहले कोर्ट ने तीनों की रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले की याचिका पर 15 मार्च को मंजूरी देते हुए आरोपियों को 50 हजार रूपये के मुचलके पर जमानत दे दी थी.

इसके पहले 6 मार्च को सीबीआई की टीम लालू के पटना अवास पर राबड़ी देवी से पूछताछ की थी, जिसके बाद ईडी ने 10 मार्च को रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्य और रिश्तेदारों के घर पर छापेमारी की थी।

मामला क्या है?
2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद यादल ने लोगों को रेलवे में नौकरी के बदले उनसे जमीन ली थी, जिसको लेकर सीबीआई ने लालू यादव के खिलाफ केस दर्ज किया था। जानकारी के मुताबिक लालू यादव ने पत्नी राबड़ी, बेटी मीसा और रेलवे के अधिकारियों के साथ मिलकर इस घोटाले को अंजाम दिया था। सीबीआई ने पिछले साल 18 मई को लालू यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

Related posts

शाह-वसुंधरा की हुई मुलाकात, एक बार फिर नहीं सुलझ सका प्रदेशाध्यक्ष का मुद्दा

mohini kushwaha

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के एक ओवर ग्राउंड वर्कर को किया गया गिरफ्तार

rituraj

बिहार: उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान, सीएम नीतीश को बताया पीएम मैटेरियल

pratiyush chaubey