featured यूपी

UP में कोल्ड स्टोरेज हादसे में अब तक 14 की मौत, 28 घंटे से चल रहा रेस्क्यू

road accident 1 UP में कोल्ड स्टोरेज हादसे में अब तक 14 की मौत, 28 घंटे से चल रहा रेस्क्यू

उत्तर प्रदेश के संभल में हुए कोल्ड स्टोरेज हादसे में शुक्रवार दोपहर तक मलबे से 21 लोगों को बाहर निकाला गया। इनमें से 14 की मौत हो चुकी है। जबकि 11 को मुरादाबाद हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

यह भी पढ़े

5 दिन और बढ़ी मनीष सिसोदिया की रिमांड, 22 मार्च तक रहना होगा ED की कस्टडी में


जहां से 7 लोगों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। गुरुवार को यहां कोल्ड स्टोरेज की 100 फीट लंबी छत ढह गई थी। पिछले 28 घंटे से रेस्क्यू जारी है।
DIG शलभ माथुर ने बताया कि अभी 3 लोग मिसिंग हैं, उनकी तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया जाएगा। DM मनीष बंसल ने बताया कि गुरुवार दोपहर 12 बजे से रेस्क्यू शुरू हुआ था। रातभर में छत की कंक्रीट को हटाया गया। अब आलू के बोरे हैं, उनको एक-एक करके हटाया जा रहा है। इस कारण वक्त लग रहा है। उधर, कोल्ड स्टोरेज के मालिक अंकुर अग्रवाल और रोहित अग्रवाल के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

वहीं दूसरी तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजन को 2-2 लाख, गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। सभी घायलों का फ्री में इलाज किया जाएगा। कमिश्नर और DIG मुरादाबाद की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। ये हादसे की जांच करके रिपोर्ट सरकार को देगी।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट का फैसला, जनवरी 2019 में होगी अयोध्या मामले की सुनवाई

mahesh yadav

‘आप’ के बाद कांग्रेस में घमासान, हंसराज हंस ने स्टेज पर किया हंगामा

shipra saxena

IPL में इनके नाम है, सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड

Aditya Mishra