Breaking News featured देश

अनंतनाग में 40 घंटे से जारी ऑपरेशन खत्म, 3 आतंकी ढेर 2 के शव बरामद

sena 1 अनंतनाग में 40 घंटे से जारी ऑपरेशन खत्म, 3 आतंकी ढेर 2 के शव बरामद

श्रीनगर। पिछले दो दिनों से जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ सेना की मुठभेड़ खत्म हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक सेना ने आतंकियों को खदेड़ने के लिए आईडी ब्लास्ट किया है जिसमें दो शव बरामद हुए है। हालांकि तीन आतंकियों को सेना ने कल ही मार गिराया था। सेना की आतंकियों से मुठभेड़ करीब 40 घंटे तक चली। इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक घर में आतंकवादी छिपे हुए थे जिसके चलते सेना ने आईडी ब्लास्ट कर दिया। इस घर को आतंकवादी बंकर के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे। लेकिन अब गोलीबारी रुक गई है।

sena

स्थानीय निवासियों का कहना है कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के हसनपुरा गांव में पांच अन्य घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। सुरक्षाबलों ने मलबे को हटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया जिसके चलते कुछ शव और दो एके-47 राइफल बरामद की गई। खबरों की मानें तो इन मारे गए तीनों आतंकी लश्कर ए तैयबा के थे। इसके साथ ही सुरक्षा बलों के साथ झड़प में गुरुवार को एक स्थानीय प्रदर्शनकारी युवक की भी मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

Related posts

रियल मनमोहन सिंह की बिगड़ी हालत का रील मनमोहन सिंह को लगा सदमा, दिया बड़ा बयान…

Mamta Gautam

गोंडाः खाना खा रहे परिवार को पिकअप ने रौंदा, हादसे में मां-बेटी की मौत, 3 घायल

Shailendra Singh

क्या सच में रामचरित मानस में किया गया था कोरोना वायरस का जिक्र, जाने पूरी सच्चाई

Rani Naqvi