featured दुनिया

Turkey-Syria Earthquake: तुर्की और सीरिया में मौतों का आंकड़ा 15 हजार के पार, राहत-बचाव कार्य जारी

FogETnaaYAA 5n Turkey-Syria Earthquake: तुर्की और सीरिया में मौतों का आंकड़ा 15 हजार के पार, राहत-बचाव कार्य जारी

Turkey-Syria Earthquake: तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को आए भूकंप से मची तबाही से मौतों के आंकड़े में लगातार बढ़ती जा रही है।

ये भी पढ़ें :-

Delhi Fire News: दिल्ली में HDFC बैंक के बेसमेंट में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियों ने पाया काबू

दोनों देशों में मरने वालों की संख्या 15,000 के पार गई है। वहीं, घायलों का आंकड़ा 60 हजार से अधिक है। इसके अलावा हजारों इमारतें जमींदोज होने के बाद अभी कई और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। जहां तक नजर जाए हर तरफ मलबा बिखरा पड़ा है और चीख पुकार अभी तक मची हुई है।

आकंड़ों की बात करें तो तुर्किए में 12,391 लोगों की मौत हुई है, जबकि 62,914 घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, सीरिया में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3,486 हो गया है, जबकि यहां घायलों की संख्या 5,247 बताई जा रही है।

Image

”मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ने की आशंका”
तुर्किए में सबसे प्रभावित शहरो में राजधानी अंकारा, नूरदगी समेत 10 शहर रहे। विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने व्यक्तियों की पहचान किए बिना कहा कि दक्षिणपूर्वी तुर्किए में आए भूकंप में कम से कम तीन अमेरिकी नागरिक मारे गए। राहत और बचाव का काम लगातार जारी है। मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ने की आशंका है।

Related posts

रेलवे का बड़ा एलान 1 जून से देशभर में चलेंगी नॉन एसी ट्रेने जानिए कब से कर सकेंगे ऑन लाइन बुकिंग?

Mamta Gautam

बिहार में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, 250 से अधिक मुर्गे-मुर्गियों की हुई मौत

Neetu Rajbhar

अल्मोड़ा: इको पर्यटन जोन को विकसित करने की कवायद में जुटा वन विभाग

pratiyush chaubey