featured दुनिया देश

Turkey Syria Earthquake: भूकंप में अब तक 7900 लोगों की मौत, भारत ने तुर्की में भेजी मदद

FoXuznNaUAIKaCG Turkey Syria Earthquake: भूकंप में अब तक 7900 लोगों की मौत, भारत ने तुर्की में भेजी मदद

Turkey Syria Earthquake: तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप से तबाही का मंजर चारों ओर दिखाई दे रहा है। वहीं, इस भूकंप से मरने वालों की संख्या 7900 के पार पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें :-

तुर्किये और सीरिया में आए भूकंप पर PM मोदी हुए भावुक ,दोनों देशों में अब तक हुई 5021 मौतें

तुर्की के राष्ट्रपति ने भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में तीन महीने के लिए इमरजेंसी की घोषणा की है। वहीं, डब्ल्यूएचओ ने इस बीच बाकी देशों से सीरिया की ज्यादा मदद करने की भी अपील की है।

भारत ने तुर्की में भेजी मदद
दूसरी ओर भारत ने मंगलवार को तुर्की में चार सैन्य विमानों में डॉग स्क्वायड, सेना का फील्ड हॉस्पिटल और राहत सामग्री के साथ खोज और बचाव दल भेजा। भारत ने 30 बिस्तरों वाली चिकित्सा सुविधा स्थापित करने के लिए तुर्की में एक भारतीय सेना का फील्ड हॉस्पिटल भेजा।

IAF के पहले विमान में 45 सदस्यीय मेडिकल टीम को रवाना किया गया, जिसमें क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ और सर्जन शामिल रहे। इसमें एक्स-रे मशीन, वेंटिलेटर, ओटी और अन्य उपकरण भी भेजे गए।

Related posts

जर्मनी में लैंडिग के दौरान प्लेन दुर्घटनाग्रस्त,3 की मौत

rituraj

मेडिकल से दवा लेने गए कोरोना पॉजिटिव युवक की मौत, 5 घेंटे तक नहीं ली किसी ने शव की खबर

Rani Naqvi

स्वास्थ्य विभाग: स्थानान्तरण के विरोध में काम नहीं करेगा मिनीस्ट्रीयल संवर्ग

Shailendra Singh