यूपी

बांके बिहारी प्रस्तावित कॉरिडोर का विरोध जारी, PM और CM योगी को खून से लिखा पत्र

16 janbanke bihari khoon patr 1673861733 बांके बिहारी प्रस्तावित कॉरिडोर का विरोध जारी, PM और CM योगी को खून से लिखा पत्र

अमित गोस्वामी बांके बिहारी प्रस्तावित कॉरिडोर का विरोध जारी, PM और CM योगी को खून से लिखा पत्र

अमित गोस्वामी, संवाददाता

मथुरा के वृंदावन में स्थित प्रस्तावित बांके बिहारी कॉरिडोर को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। बांके बिहारी मंदिर क्षेत्र के बाजार बंद होने से इलाके में सन्नाटा पसरा रहा। स्थानीय लोगों ने खून से पत्र लिख कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई।

यह भी पढ़े

मथुरा : 25 हज़ार का ईनामी अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे, मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार

 

प्रस्तावित बांके बिहारी जी कॉरिडोर को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के कारण बाजार बंद हैं। बांके बिहारी मंदिर की तरफ जाने वाले सभी रास्ते पर मौजूद दुकानों पर ताला लटका हुआ है। यहां बाजार बंद होने के कारण सन्नाटा पसरा हुआ है। बांके बिहारी जी मंदिर के आसपास करीब 300 दुकान हैं।

 

16 janbanke bihari khoon patr 1673861733 बांके बिहारी प्रस्तावित कॉरिडोर का विरोध जारी, PM और CM योगी को खून से लिखा पत्र

 

वृंदावन आने वाले अधिकांश श्रद्धालुओं की दो ही इच्छा होती है पहली अपने आराध्य के दर्शन की और दूसरी यहां की प्रसिद्ध लस्सी पीने की। कॉरिडोर को लेकर चल रहे विरोध के कारण श्रद्धालु आराध्य के दर्शन तो कर रहे है लेकिन उनको अर्पित करने के लिए प्रसाद नहीं ले पा रहे। दर्शन करने आए दिल्ली के एक श्रद्धालु ने कहा कि उन्हें प्रसाद चढ़ाना था लेकिन वह नहीं मिला। इसके अलावा दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं को लस्सी का स्वाद भी चखने को नहीं मिला।

 

16 janbanke bihari dharna 1673861718 बांके बिहारी प्रस्तावित कॉरिडोर का विरोध जारी, PM और CM योगी को खून से लिखा पत्र

कॉरिडोर के विरोध में स्थानीय लोगों ने विद्यापीठ चौराहा के समीप सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कुंज बिहारी श्री हरिदास का कीर्तन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ब्रज को बचाने की गुहार लगाई। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जब कुंज गलियों के स्थान पर कॉरिडोर बना दिया जायेगा तो इस नगरी की पहचान ही क्या रहेगी।

Screenshot 2686 बांके बिहारी प्रस्तावित कॉरिडोर का विरोध जारी, PM और CM योगी को खून से लिखा पत्र

धरना स्थल पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित पत्र अपने अपने खून से लिखा। पत्र में स्थानीय लोगों ने पीएम और सीएम से ब्रज को बचाने की गुहार लगाई। धरना स्थल पर प्रदर्शन कर रहे 108 लोगों ने खून से पत्र लिखा। कॉरिडोर का विरोध कर रहे लोगों के समर्थन में रालोद नेता योगेश द्विवेदी भी पहुंचे। रालोद नेता ने बताया कि वह किसी राजनीतिक दल की तरफ से यहां नहीं आए वह यहां ब्रजवासी होने के नाते आए हैं।

Related posts

परिवर्तन यात्रा में नहीं पहुंचे प्रकाश जावेडकर, कार्यकर्ता मायूस

Rani Naqvi

Up: कैबिनेट मंत्री बोले- किसानों के हुनर और शक्ति को जगाने का हो रहा प्रयास

Aditya Mishra

बड़ी खबर: यूपी सरकार अगस्त में बुला सकती है विधानमंडल सत्र

Shailendra Singh