featured देश

युवती को कार से घसीटने का मामला : आरोपियों को फांसी की मांग, गुस्साए लोंगो ने थाने के बाहर किया हंगामा

delhi युवती को कार से घसीटने का मामला : आरोपियों को फांसी की मांग, गुस्साए लोंगो ने थाने के बाहर किया हंगामा

 

नए साल के दिन राजधानी दिल्ली में 20 साल की लड़की को करीब 4 किमी तक सड़क पर घसीटने के मामले में दिल्ली पुलिस अब सवालों के घेरे में आ गई है।

यह भी पढ़े

Supreme Court on Note Bandi: नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला, केंद्र के फैसले को ठहराया सही

 

पुलिस की माने तो ये जानलेवा एक्सीडेंट है, लेकिन परिवार वाले इसे मर्डर कह रहे हैं। पीड़ित की मां का कहना है कि लड़की ने बहुत सारे कपड़े पहने थे । लेकिन जब उसकी बॉडी मिली तो वह पूरी तरह नेकेड थी। एक भी कपड़ा नहीं था।

delhi युवती को कार से घसीटने का मामला : आरोपियों को फांसी की मांग, गुस्साए लोंगो ने थाने के बाहर किया हंगामा

 

कंझावला इलाके में हुई इस दर्दनाक घटना को लेकर अब लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। सोमवार को आक्रोशित लोगों की भीड़ ने स्थानीय थाने का घेराव किया है। मौके पर जमा लोगों की मांग है कि आरोपितों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।

rekha युवती को कार से घसीटने का मामला : आरोपियों को फांसी की मांग, गुस्साए लोंगो ने थाने के बाहर किया हंगामा

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राजघाट पर 50 इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ करते हुए सुल्तानपुरी में युवती को कई किलोमीटर तक कार से घसीटकर मार देने के मामले में सभी आरोपितों को फांसी की सजा देने की मांग की है। उन्होंने आगे कहा कि इस घटना से बहुत दुखी हूं, हम सब को यही प्रयास करना है कि इस में शामिल अपराधियों को फांसी की सजा हो।

1672577506 युवती को कार से घसीटने का मामला : आरोपियों को फांसी की मांग, गुस्साए लोंगो ने थाने के बाहर किया हंगामा untitled1 1672595910 युवती को कार से घसीटने का मामला : आरोपियों को फांसी की मांग, गुस्साए लोंगो ने थाने के बाहर किया हंगामा

ये है मामला

आपको बता दें कि दिल्ली के कंझावला इलाके में 31 दिसंबर को कार सवार 5 युवकों ने 20 साल की एक युवती को टक्कर मार दी। हादसे के बाद युवक कार लेकर भागने लगे। लड़की कार के नीचे फंसी रही और करीब 4 किलोमीटर तक सड़क पर घिसटती रही। पुलिस के मुताबिक उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Related posts

Russia-Ukraine War: यूएन महासभा में रूस के खिलाफ प्रस्ताव पारित, भारत ने नहीं लिया वोटिंग में हिस्सा

Rahul

बर्थडे स्पेशल: श्रीदेवी की ये बातें आपको भी कर देंगी हैरान

mohini kushwaha

पीएम मोदी ने लाओस के प्रधानमंत्री से की मुलाकात

bharatkhabar