featured यूपी

UP में मंहगी हुई शिक्षा, 2023 में निजी स्कूलों में 12% तक फ़ीस बढाने का फ़ैसला

उत्तराखंड 

 

नए सत्र से निजी स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई महंगी हो सकती है। स्कूल एसोसिएशन ने एक अप्रैल 2023 से शुरू होने वाले सत्र के लिए 11.69 फीस बढ़ाने का फैसला किया है। यह दरें एलकेजी से लेकर 12वीं तक लाग होगीं।

यह भी पढ़े

17 दिसंबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल का समय

 

अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की हुई बैठक में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए 11.69 फीसदी शुल्क बढ़ाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है। फीस बढ़ाने की दरें स्कूल अपने स्तर से तय करेंगे लेकिन तय सीमा से अधिक नहीं बढ़ाएंगे।

school reopen UP में मंहगी हुई शिक्षा, 2023 में निजी स्कूलों में 12% तक फ़ीस बढाने का फ़ैसला

स्कूल एसोसिएशन की दलील है कि शैक्षिक सत्र 2018-19 में शासन ने पांच फीसदी शुल्क व पांच फीसदी स्कूल खर्च के अनुपात को जोड़कर फीस बढ़ाने का निर्णय लिया था। कोरोना के बाद सभी वस्तुओं के दाम बढ़े हैं।

school reopen in rajasthan 1609869333 UP में मंहगी हुई शिक्षा, 2023 में निजी स्कूलों में 12% तक फ़ीस बढाने का फ़ैसला

कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स अधिक रहने के कारण प्राइवेट स्कूलों को तय मानक से अधिक फीस में बढ़ोतरी करनी पड़ रही है। नवंबर का तो सीपीआई सात फीसदी से अधिक रहा है। ऐसे में स्कूल एसोसिएशन ने 12 महीने के सीपीआई के औसत 6.69 के आधार पर फीस बढ़ाने का निर्णय लिया है।

Related posts

नागिन-3 का प्रोमो जारी-हुई हदें पार

mohini kushwaha

पाकिस्तानी नौसेना ने भारतीय नाव पर बरसाई गोलियां, एक मछुआरे की मौत

Rahul

सलमान के बॉडीगार्ड शेरा पर FIR दर्ज, गैंगरेप की धमकी देने का लगाया आरोप

Pradeep sharma