featured क्राइम अलर्ट दुनिया

काबुल में चीनी होटल पर हुआ हमला, कई नागरिक फंसे अंदर

Blast काबुल में चीनी होटल पर हुआ हमला, कई नागरिक फंसे अंदर

 

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में चीनी होटल के नाम से मशहूर एक रेस्टोरेंट और गेस्ट हाउस पर हमला हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस होटल में कई चीनी नागरिक मौजूद हैं।

यह भी पढ़े

गुजरात के मुख्यमंत्री बने भूपेंद्र पटेल, लगातार दूसरी बार ली CM पद की शपथ

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक होटल के अंदर कुछ फिदायीन हमलावर मौजूद हैं। ऐसे में तालिबान की सिक्योरिटी फोर्सेज को अंदर जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। होटल के अंदर से फायरिंग की आवाजें आ रही हैं। चीन के कई डिप्लोमैट्स यहां अक्सर आते हैं।

Blast काबुल में चीनी होटल पर हुआ हमला, कई नागरिक फंसे अंदर

blastt काबुल में चीनी होटल पर हुआ हमला, कई नागरिक फंसे अंदर

यह हमला ऐसे वक्त हुआ जब शुक्रवार को ही चीन के एम्बेसेडर ने काबुल में अपनी एम्बेसी की सिक्योरिटी को लेकर तालिबान के अफसरों से बातचीत की थी। दो हफ्ते पहले इसी इलाके में मौजूद पाकिस्तान की एम्बेसी पर फायरिंग की गई थी। इसमें एक पाकिस्तानी डिप्लोमैट घायल हो गया था।

Related posts

लखनऊ: यूपी के इन जिलों में 6 दिनों तक भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Shailendra Singh

क्या सच में रामचरित मानस में किया गया था कोरोना वायरस का जिक्र, जाने पूरी सच्चाई

Rani Naqvi

चुनावों के मद्देनजर पुलिस प्रशासन है पूरी तरह सतर्क, मतदान केंद्रों का भी किया जा रहा निरीक्षण

Trinath Mishra