featured राजस्थान

4 दिसंबर को राजस्थान पहुंचेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, चलेंगे 521KM

94039397 4 दिसंबर को राजस्थान पहुंचेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, चलेंगे 521KM

 

7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसंबर को राजस्थान में पहुंच रही है ।

यह भी पढ़े

फीफा वर्ल्ड कप में खेले जा रहे मैच में बजा नोरा फतेही का गाना , गाना बजते ही नाचने लगी नोरा, वीडियो किया शेयर

 

आपको बता दें कि राहुल गांधी अब तक 7 राज्यों के 36 जिलों से गुजरकर 2300 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर चुके हैं। भारत जोड़ो यात्रा में राजस्थान वो राज्य है जहां वह सबसे लम्बा सफर करेंगे। गौरतलब है कि राहुल गांधी यहां 15 से 18 दिनों में 521 किलोमीटर का सफर तय करेंगे। इस दौरान वे 7 जिलों झालावाड़, कोटा, बूंदी, सवाईमाधोपुर, टाेंक, दौसा और अलवर की 18 विधानसभाओं से गुजरेंगे। यात्रा के दौरान टाेंक जिले में सिर्फ 5-6 किलोमीटर का हिस्सा कवर होगा।

FioE8oaagAASAC6 4 दिसंबर को राजस्थान पहुंचेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, चलेंगे 521KM

राहुल गांधी फिलहाल मध्यप्रदेश के उज्जैन में हैं। यहां से वे चवली नदी को पार कर राजस्थान के झालावाड़ जिले और झालरापाटन विधानसभा से राजस्थान में प्रवेश करेंगे। चवली में यात्रा के प्रवेश करने के बाद मध्यप्रदेश के यात्री राजस्थान को यात्रा झंडा सौंपेंगे।

rahul gandhi yatra 710x400xt 4 दिसंबर को राजस्थान पहुंचेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, चलेंगे 521KM 94039397 4 दिसंबर को राजस्थान पहुंचेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, चलेंगे 521KM

Related posts

भारतीय सेना ने किया जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम

Rani Naqvi

सहायक शिक्षक अभ्यार्थियों को मिला आश्वासन, सिर्फ 6 लोगों से करेंगे सतीश द्विवेदी मुलाकात

Shailendra Singh

आज देश मना रहा Constitution Day, पीएम मोदी करेंगे संबोधित

Hemant Jaiman