featured साइन्स-टेक्नोलॉजी

यहां जानिए Toyota Innova Zenix/Hycross की सारी खासियत

innova zenix hycross यहां जानिए Toyota Innova Zenix/Hycross की सारी खासियत

बात जब गाड़ियों की हो तो जिक्र टोयोटा का भला कैसे न हो। इस बार ये जिक्र इसलिए भी जरूरी है क्योंकि जापान की इस दिग्गज कंपनी ने इंडोनेशिया अपनी नई कार इनोवा जेनिक्स का अनावरण किया है।

यब भी पढ़ें:- JOBS ALERT: ITBP में बंपर वैकेंसी, आज ही करें अप्लाई

भारत में ये कार जल्द डेब्यू करने वाली है। जानकारों की मानें तो 25 नवंबर को इनोवा हाईक्रॉस के रूप में ये इंडिया में डेब्यू करने वाली है। एक्सपर्ट को ये उम्मीद है कि भारत-स्पेक हाईक्रॉस इंडोनेशिया-स्पेक जेनिक्स के जैसी ही होगी। वहीं कुछ लोग बताते हैं कि भारत में इसे कुछ बदलावों के साथ पेश किया जाएगा।

innova zenix hycross यहां जानिए Toyota Innova Zenix/Hycross की सारी खासियत

Hycross की बुकिंग भारत में भी 25 नवंबर को शुरू होने की उम्मीद की जा रही है। कीमतों के साथ आइए देखते हैं कि आपको इसमें क्या खास मिलने वाला है।

Toyota Innova Zenix/Hycross Gasoline Type

इस मॉडल की शुरूआती कामत 21,84,941 रुपये रखी गई है। Zenix/Hycross टोयोटा के नए TNGA प्लेटफॉर्म पर बनाी गई है। इसका फ्रंट डिजाइन लुक नया है और गैसोलीन इंजन से लैस है।

विशेषताएं

स्मार्टफोन कनेक्टिविटी
10-इंच इंफोटेनमेंट
10-इंच डुअल रियर सीट स्क्रीन
इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक
ब्रेक होल्ड

Toyota Innova Zenix/Hycross G Hybrid Type

Zenix/Hycross G मॉडल की कीमत 23,88,129 रुपये से शुरू हो रही है। नाम में ही हाइब्रिड शामिल है तो इसमें हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जा रहा है।

विशेषताएं

16 इंच के अलॉय व्हील
डुअल-टोन डैशबोर्ड
स्मार्टफोन कनेक्टिविटी
9 इंच का इंफोटेनमेंट
7 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट पैनल

Toyota Innova Zenix/Hycross V Hybrid Type

Zenix/Hycross V हाइब्रिड वैरिएंट की कीमत 27,17,544 रुपये से शुरू हो रही है।

विशेषताएं

17 इंच के अलॉय व्हील
पैनोरमिक सनरूफ
स्मार्टफोन कनेक्टिविटी
10 इंच का इंफोटेनमेंट
7 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट पैनल

Toyota Innova Zenix/Hycross Q Hybrid Type

Zenix/Hycross Q हाइब्रिड टाइप की कीमत 31,27,264 रुपये से शुरू होती है।

विशेषताएं

18-इंच अलॉय व्हील्स
स्मार्टफोन कनेक्टिविटी
10-इंच इंफोटेनमेंट
वॉयस कमांड
पावर टेलगेट
कैप्टन सीट्स
10-इंच डुअल रियर सीट स्क्रीन
टोयोटा सेफ्टी सेंस (ADAS)

ऐसा माना जा रहा है कि Innova Hycross में अगर सभी नहीं तो इनमें से अधिकतर फीचर्स ग्राहकों को दिए जाएंगे।

Related posts

कनाडा: भारतीय रेस्तरां में विस्फोट, 15 घायल

rituraj

‘अंतिम’ का फर्स्ट लुक हुआ रीलीज, सिख अवतार में दिखें सलमान खान

Aman Sharma

भारत में कोरोना से तबाही, टूटे मौत के सारे रिकॉर्ड, दुनिया में पहली बार 4529 मौत

Saurabh