featured देश

भारत में कोरोना से तबाही, टूटे मौत के सारे रिकॉर्ड, दुनिया में पहली बार 4529 मौत

कोरोना

नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। भले ही पिछले कुछ दिनों में पॉजिटिव रेट गिरा हो लेकिन, मौत के आंकड़े लगातार इजाफा हो रहा है। भारत में होने वाली मौत के आंकड़ों ने दुनिया के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अब तक एक दिन में कोरोना से किसी भी देश में 4500 मौत नहीं हुई हैं। इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा मौत अमेरिका में हुई थी। लेकिन अब भारत ने रिकॉर्ड तोड दिए हैं। पिछले 24 घंटे में 4529 लोगों की कोरोना से जान चली गई। हालांकि इस बीच राहत की खबर ये रही कि 24 घंटे में 2.67 लाख नए केस सामने आए हैं। जबकि 3 लाख 89 हजार 851 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं।

देश में कोरोना महामारी के आंकडे

कुल कोरोना के केस- दो करोड़ 54 लाख 96 हजार 330
कुल ठीक हुए- दो करोड़ 19 लाख 86 हजार 336
कुल सक्रिय मामले- 32 लाख 26 हजार 719
कुल मौत- 2 लाख 83 हजार 248

करीब 19 करोड़ को लगा टीका

18 मई तक देशभर में 18 करोड़ 58 लाख 9 हजार 302 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 13 लाख 12 हजार 155 टीके लगाए गए। वहीं अबतक 32 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। जिसमें से मंगलवार को 20 लाक 8 हजार से ज्यादा कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए हैं। जिसका पॉजिटिविटी रेट 13 फीसदी से ज्यादा है। 20.08 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 13 फीसदी से ज्यादा है।

1.10 फीसदी पहुंची मृत्यु दर

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.10 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 85 फीसदी से ज्यादा है। एक्टिव केस घटकर 13 फीसदी हो गए। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है। जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।

दो फीसदी आबादी कोरोना से प्रभावित

देश में कुल आबादी के करीब दो फीसदी लोग कोरोना से प्रभावित हुए हैं। और 98 फीसदी आबादी अब भी संक्रमण की चपेट में आ सकती है। यह बात मंगलवार को सरकार ने कही। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि अभी तक सामने आए संक्रमण की इतनी अधिक संख्या के बावजूद हम दो फीसदी से कम आबादी तक इसे सीमित रखने में सफल हुए हैं। भारत की कुल आबादी का 1.8 फीसदी ही कोविड-19 से प्रभावित हुआ है।

15 दिनों में एक्टिव मरीजों में आई कमी

सरकार ने मंगलवार को बयान जारी करते हुए कहा कि देश में पिछले 15 दिनों में एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आई है। बयान में बताया गया कि तीन मई को संक्रमण की दर 17.13 फीसदी थी जो अब घटकर 13.3 फीसदी रह गई है। देश के केवल 8 राज्य ऐसे हैं जहां 10 हजार से ज्यादा केस प्रतिदिन रिपोर्ट हो रहे हैं। नए मामले 75% केवल 10 राज्यों से ही आ रहे हैं।

Related posts

गुजरात: कुर्सी पर बैठने को लेकर दलित महिला पर भीड़ ने किया हमला, पैर से धक्का देकर गिराया नीचे

rituraj

Breaking News

Hanuman Chalisa Controversy: थाने में गुजरी रात, कोर्ट में होगी सांसद नवनीत राणा की पेशी, जानें गिरफ्तारी पर वकील ने क्या कहा

Neetu Rajbhar