featured देश धर्म

Lunar Eclipse Live Updates: शुरू हुआ साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, जानिए चंद्रोदय का समय

सबसे लंबा पूर्ण चंद्र ग्रहण आज, 10 बजकर 44 मिनट से पेनमब्रल ग्रहण शुरू होगा

Lunar Eclipse Live Updates: 8 नवंबर को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण और सूतक काल जारी हो चुका है ग्रहण भारत के अधिकतर हिस्सों में आंशिक रूप से दिखाई देगा बता दें सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश में पूर्ण चंद्रमा देखने को मिलेगा। 

चंद्र ग्रहण का समय 

दिल्ली 5:28

अमृतसर 5:32 

भोपाल 5:36

जयपुर 5:37

मुंबई 6:01

रायपुर 5:21

इंदौर 5:43

उदयपुर 5:49

नोएडा 5:30

लखनऊ 5:16

लुधियाना 5:34

शिमला 5:20

कोलकाता 4:52

पटना 5:00

देहरादून 5:22

गांधीनगर 5:55

चंद्र ग्रहण में क्या न करें
– फूल और पत्ती तोड़ना वर्जित है।
– गर्भवती महिलाओं को बाहर नहीं आना चाहिए।
– ग्रहण के समय सोना नहीं चाहिए, इससे सोने वाला व्यक्ति रोगी हो जाता है।
– ग्रहण की पूरी समयावधि के दौरान भोजन बनाना या खाना भी वर्जित है।

चंद्र ग्रहण में क्या करें
चंद्र ग्रहण खत्म होने पर शुद्ध जल से स्नान करके ही कोई काम करें।
 ग्रहण के काल में ईष्ट देवता का ध्यान और मंत्र का जप जरूरी है।
चंद्र ग्रहण  के बाद धातु का दान खासतौर पर पीतल दान पुण्य देता है।
 ग्रहण से पहले बने भोजन, रखे पानी को हटाएं ताजा भोजन ही खाएं।
 ग्रहण के बाद गाय को घास, पक्षियों को दाना, गरीबों को वस्त्र दान करें।

Related posts

सीएम रावत ने पीएम मोदी के आह्वान पर रात 9 बजे अपने आवास में परिवार के साथ दीपक जलाया

Shubham Gupta

अनुसंधानकर्ताओं का दावा एंटीवायरल दवा इंटरफेरॉन (IFN) -a2b कोविड-19 के मरीजों पर करेगी असर

Rani Naqvi

Maharashtra Accident News: महाराष्ट्र के बुलढाणा में दो बसों की टक्कर, 6 यात्रियों की मौत, कई घायल

Rahul