बिज़नेस

दशहरा के दिन सोने और चांदी की कीमतों में आया उछाल, जानें आज का रेट

Compared to last year this year 59 reduction in gold imports दशहरा के दिन सोने और चांदी की कीमतों में आया उछाल, जानें आज का रेट

 

दशहरा का त्योहार लोगों के लिए खुशियां लेकर आता है। इस दिन सोना और चांदी जैसे कीमती धातुओं की अपने आप बढ़ है।

यह भी पढ़े

अरुणाचल प्रदेश : भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, एक पायलट की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

 

लेकिन बढ़ी हुई मांग के कारण देश में सोना और चांदी की कीमतें बढ़ गई हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं की कीमत में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत मंगलवार को 980 रुपये बढ़कर 10 ग्राम के लिए 51,718 रुपये हो गई। चांदी की कीमत 58,207 प्रति किलोग्राम से 3,790 बढ़कर 61,997 प्रति किलोग्राम हो गई।

 

gold दशहरा के दिन सोने और चांदी की कीमतों में आया उछाल, जानें आज का रेट

 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,710 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी 20.99 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। हालांकि आज कमोडिटी मार्केट की बंदी की वजह से सोने और चांदी का ऑफिसियल रेट तय नहीं हो पाया है।

जानें आज का रेट

अगर आज की बात करें तो 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत आज 47,350 रुपये है, जो एक दिन पहले 47,850 थी। दूसरी ओर 8 ग्राम 22 कैरेट सोना इस समय 400 रुपये बढ़कर 37,880 पर मिल रहा है। 24 कैरेट सोने की कीमत में भी पिछले दिन की तुलना में तेजी देखी गई।

gold 1 दशहरा के दिन सोने और चांदी की कीमतों में आया उछाल, जानें आज का रेट

24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की 51,660 और 8 ग्राम की कीमत आज 41,328 रुपये है। कल के मुकाबले इसमें क्रमशः 550 और 440 रुपये की तेजी आई है।

Related posts

भारत की विकास दर पहुंची 7 फीसदी : विश्व बैंक

shipra saxena

एमपी में सातवें वेतनमान को मिली मंजूरी, कर्मचारियों को होगा इतना फायदा

Srishti vishwakarma

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती

bharatkhabar