बिज़नेस

3 बैंकों ने शुरू की सुविधा, अब क्रेडिट कार्ड से भी कर सकेंगे UPI पेमेंट, मिलेगा लाभ

chip card 3 बैंकों ने शुरू की सुविधा, अब क्रेडिट कार्ड से भी कर सकेंगे UPI पेमेंट, मिलेगा लाभ

 

क्रेडिट कार्ड यूज़ करने वालों को एक नई खुशखबरी मिली है। अब  क्रेडिट कार्ड को भी UPI से लिंक किया जा सकेगा।

यह भी पढ़े

मुंबई: शेवा बंदरगाह से 1725 करोड़ रूपए की 20 टन हेरोइन जब्‍त, पुलिस भी हुई हैरान

लिंक होने पर इससे ट्रांजैक्शन करना ज्यादा आसान हो जाएगा। अभी तक UPI नेटवर्क से केवल डेबिट कार्ड और अकाउंट ही लिंक किए जा सकते हैं। अभी तक तीन बैंकों पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक ने इसकी सुविधा दी है।

Debit card 3 बैंकों ने शुरू की सुविधा, अब क्रेडिट कार्ड से भी कर सकेंगे UPI पेमेंट, मिलेगा लाभ

 

वसूला जाएगा इंटरचेंज चार्ज

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक UPI से क्रेडिट कार्ड लिंक करके UPI पेमेंट करने के लिए किसी तरह का MDR नहीं वसूला जाएगा। हालांकि इसका एक छोटा इंटरचेंज चार्ज वसूला जाएगा। हालांकि ये चार्ज कितना होगा अभी इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है।

chip card 3 बैंकों ने शुरू की सुविधा, अब क्रेडिट कार्ड से भी कर सकेंगे UPI पेमेंट, मिलेगा लाभ

UPI लाइट किया गया लॉन्च

RBI ने UPI लाइट सर्विस भी लॉन्च की है। यह कम वैल्यू के ट्रांजैक्शन के लिए होगा जो ऑन-डिवाइस वॉलेट की मदद से काम करेगा। UPI लाइट की मदद से कस्टमर बिना इंटरनेट के भी पेमेंट कर पाएंगे। UPI लाइट से 200 रुपए तक की रकम को बिना इंटरनेट के ट्रांसफर किया जा सकेगा।

pan card 3 बैंकों ने शुरू की सुविधा, अब क्रेडिट कार्ड से भी कर सकेंगे UPI पेमेंट, मिलेगा लाभ

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने कार्ड को UPI ऐप में जोड़ना होगा। गूगल पे की वेबसाइट के मुताबिक, यूजर्स ऐप से बैंकों के डेबिट, क्रेडिट कार्ड जोड़ सकता है, लेकिन वे वीजा और मास्टरकार्ड पेमेंट गेटवे पर ऑपरेट होता हो।

Related posts

उत्तर प्रदेश सरकार ने किया बड़े निवेश पर समझौता, स्वीडन की कंपनी करेगी 5 करोड़ का निवेश

Aditya Mishra

अब 16 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं चला पाएंगे व्हाट्सएप, जाने क्यों हुआ बदलाव

Rani Naqvi

Indian Economy : आर्थिक विकास दर में हुआ सुधार, अब 10.5 फीसदी होगा ग्रोथ रेट

Neetu Rajbhar