featured देश

आम आदमी पार्टी के दफ्तर में गुजरात पुलिस ने मारा छापा, केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना

दिल्ली में पानी की सप्लाई

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। केजरीवाल के गुजरात पहुंचने से पहले ही आम आदमी पार्टी के दफ्तर में गुजरात पुलिस ने छापा मार दिया। इस संबंध में आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि ये छापेमारी करीब दो घंटे तक चली, जिसमें पुलिस को कुछ नहीं मिला।

ये भी पढ़ें :-

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले में वाराणसी जिला अदालत आज सुनाएगी फैसला

केजरीवाल के रविवार शाम गुजरात पहुंचे ही आम आदमी पार्टी के नेता इसुदान गढ़वी ने ट्वीट कर बताया कि आप के दफ्तर पर गुजरात पुलिस ने रेड डाली है। गढ़वी ने अपने ट्वीट में लिखा, “आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर गुजरात पुलिस की 2 घंटे छापेमार कार्रवाई चली लेकिन कुछ नहीं मिला, उन्होंने कहा कि वे फिर आएंगे।”

केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस छापेमारी को लेकर बीजेपी को घेर लिया और ट्वीट कर दावा किया, “गुजरात की जनता से मिल रहे अपार समर्थन से भाजपा बुरी तरह बौखला गयी है। “आप” के पक्ष में गुजरात में आंधी चल रही है…दिल्ली के बाद अब गुजरात में भी रेड करनी शुरू कर दी। दिल्ली में कुछ नहीं मिला, गुजरात में भी कुछ नहीं मिला…हम कट्टर ईमानदार और देशभक्त लोग हैं।”

समाज के अलग-अलग वर्गों के साथ मीटिंग करेंगे केजरीवाल
‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 12 और 13 सितंबर को अहमदाबाद में ही रहेंगे। वह यहां व्यापारी, ऑटो ड्राइवर्स, सफाई कर्मचारी और वकीलों जैसे समाज के अलग-अलग वर्गों के साथ टाउनहॉल मीटिंग करेंगे।

Related posts

किसान आंदोलन 51वां दिन: आज होगी 9वें दौर की वार्ता, कमेटी गठन के बाद होगी पहली बातचीत

Aman Sharma

इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान की टीम का एलान, जानिए किसको मिली जगह

Rahul

सिद्धू नहीं छोडेंगे कॉमेडी शो, बोले यह ‘ऑफिस ऑफ प्रॉफिट’ का विषय नहीं

Rahul srivastava