Breaking News featured देश

किसान आंदोलन 51वां दिन: आज होगी 9वें दौर की वार्ता, कमेटी गठन के बाद होगी पहली बातचीत

WhatsApp Image 2021 01 14 at 1.10.42 PM किसान आंदोलन 51वां दिन: आज होगी 9वें दौर की वार्ता, कमेटी गठन के बाद होगी पहली बातचीत

नई दिल्ली। आज किसान आंदोलन को 51वां दिन है और आंदोलन लगातार जारी है। शुक्रवार को यानी आज किसानों और सरकार के बीच नौवें दौर की वार्ता होनी है। आपको बतादें कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा कमेटी गठित करने के बाद यह पहली वार्ता होगी। दूसरी ओर किसानों के मसले पर ही आज कांग्रेस हल्ला बोल करेगीए दिल्ली में जिसकी अगुवाई खुद राहुल गांधी करेंगे।

 

दरअसल 8वें दौर की बातचीत बेनतीजा रही। उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में फैसला सूनाते हुए फिलहाल कानून पर रोक लगा दी है और एक चार सदस्यों की कमेटी गठित की। हालांकि कमेटी से किसान नेता खुश नहीं हैं उनका कहना है कि कमेटी में वही लोग हैं जो कानून के समर्थन में हैं। आपको बताते चले कि कमेटी पर हुए विवाद के बीच गुरुवार को कमेटी में शामिल भुपिंदर सिहं मान ने खुद को अलग कर लिया है। इसी बीच किसान दिल्ली बाॅर्डर पर डटे हुए हैं भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक कानून वापसी नहीं तब तक घर वापसी नहीं।

 

आज दोपहर किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच आज नौवें दौर की चर्चा होनी है। पिछली कई बैठकों मे सरकार की ओर से किसानों की अधिकतर बातों को मान लिया गया था। हालांकि किसान संगठन पूरी तरह से तीनों कानूनों की वापसी चाहते हैं। यही कारण रहा कि बात आगे नहीं बढ़ी। लेकिन अब ये बातचीत सुप्रीम कोर्ट की कड़ी टिप्पणियों के बाद हो रही है इसलिए इस वार्ता से सकारात्मक परिणाम की उम्मीद जताई जा रही है।

 

12 बजे होगी वार्ता-

किसान संगठनों और सरकार के बीच दोपहर 12 बजे विज्ञान भवन में मुलाकात होनी है। किसान नेता सिंघु बॉर्डर से थोड़ी देर में ही रवाना होंगे। आज ही किसानों के समर्थन में कांग्रेस का प्रदर्शन शुरू हो रहा है।

 

कांग्रेस का हल्लाबोल-

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में आज कांग्रेस पार्टी किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस की ओर से सभी जिला हेडक्वार्टर में जन आंदोलन के नाम पर प्रदर्शन किया जाएगा। दिल्ली में इसकी कमान राहुल गांधी के हाथ में होगी। राहुल गांधी लंबे वक्त के बाद विदेश से लौटे हैं। बीते दिन उन्होंने तमिलनाडु का दौरा किया था जहां उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार किसानों की बर्बादी का षड़यंत्र रच रही है।

 

Related posts

सीएम शिवराज की जन आशीर्वाद यात्रा के खिलाफ कांग्रेस ने शुरु किया ‘हिसाब दो’ अभियान

Ankit Tripathi

चंडीगढ़ में लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला, आरोपी गिरफ्तार

Pradeep sharma

MP: आम आदमी पार्टी ने जारी किया घोषणा पत्र, आलोक अग्रवाल ने दी जानकारी

mahesh yadav