featured यूपी

पहली बार भक्तों को राधारानी के होंगे लाइव दर्शन, सीएम योगी ने दिए सुरक्षा को लेकर निर्देश

Yogi Adityanth पहली बार भक्तों को राधारानी के होंगे लाइव दर्शन, सीएम योगी ने दिए सुरक्षा को लेकर निर्देश

बरसाना में तीन और चार सितंबर को भगवान श्रीकृष्ण की आराध्य शक्ति श्री राधा रानी का जन्मोत्सव हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। वहीं, इस महत्वपूर्ण पर्व पर भक्तों की सुविधा और उनकी सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें :-

UP News: रामपुर में 10 गोवंशों में मिले लंपी वायरस के लक्षण, इलाके में मचा हड़कंप

मुख्यमंत्री के निर्देश पर बरसाना में राधा अष्टमी मेले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। इसे लेकर पुलिस- प्रशासन ने सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया है। खास बात ये है कि पहली बार भक्तों को राधारानी के लाइव दर्शनों की व्यवस्था की गई है। इससे भीड़ के एक जगह जमा होने और अन्य अव्यवस्थाओं सो बचा जा सकेगा।

बरसाना में पहली बार राधारानी के भक्तों के दर्शन होंगे लाइव

3 सितंबर से शुरू हो जाएगा कार्यक्रम
बरसाना में राधा अष्टमी महोत्सव 3 सितंबर से शुरुआत हो जायेगा। 3 सितंबर को शाम को चार बजे नंदगांव का गोस्वामी समाज बरसाना पहुंचेगा और मंदिर में जन्मोत्सव का समाज बधायी गायन होगा। फिर रात करीब 9 बजे से 10 बजे तक राधारानी और ठाकुर जी के दर्शन होंगे और मंदिर बंद हो जाएगा।

बरसाना में पहली बार राधारानी के भक्तों को दर्शन होंगे लाइव - पोस्ट इनशॉर्ट

रात दो बजे जन्म पर समाज गायन होगा और ढांढी-ढांढिन, नायन लीला गायी जाएंगी। इसके बाद सुबह 4:30 बजे जन्म अभिषेक के दर्शन होंगे। यह दर्शन 6:00 बजे तक होंगे, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। इसके बाद करीब 15 मिनट दर्शन बंद होने के बाद फिर से खुलेंगे।

Radha Ashtami On 14 Sept Barsana Mandir Ligiting - राधाष्टमी: ब्रज की  गलियों में राधे-राधे की गूंज, राधाजी के 5248वें जन्मोत्सव के लिए सजने लगा  बरसाना - Amar Ujala Hindi News Live

दोगुने पुलिसकर्मी तैनात
मुख्यमंत्री के निर्देश पर बरसाने में मेले के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए है। मथुरा के एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र को 6 जोन और 16 सेक्टरों में बांटा गया है। इस दौरान जोन की जिम्मेदारी अपर जिला अधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी संभालेंगे, जबकि सेक्टर का प्रभार उप जिलाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी के पास होगा।

Related posts

महिलाओं के हाथ लिखी जा रही आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की नई कहानी

Shailendra Singh

UPPSC ने जारी किया समीक्षा अधिकारी बैकलॉग 2016 का रिजल्ट, इतने अभ्‍यर्थी पास

Shailendra Singh

Kisan Mahapanchayat: आज जंतर-मंतर पर किसान महापंचायत, दिल्ली बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात

Rahul