featured बिज़नेस

इस साल मंहगाई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आटा-तेल और गैस सिलेंडर के बढ़े इतने दाम

GST परिषद की अब तक 30 बार हुई बैठकों में संवैधानिक गठन के बाद 918 निर्णय लिए गए

 

एक तरफ आज जहां सरकार ये कहती है कि देश में मंहगाई नहीं है तो वहीं विपक्ष उसका विरोध करता है । हालांकि सभी राजनीती ही करते हैं । लेकिन जमीनी हकीकत क्या है वो तो आम आदमी ही जानता है ।

यह भी पढ़े

 

15 अगस्त से पहले NIA को बड़ी सफलता, दिल्ली में ISIS मॉड्यूल का एक आतंकी गिरफ्तार

महंगाई आम आदमी की कमर तोड़ रही है। इस साल अब तक आटा, खाने के तेल से लेकर दूध से लेकर सब महंगा हो गया है। इतना ही नहीं LPG सिलेंडर भी महंगा हो गया है। डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स के इस साल अब तक आटे के दाम 11% से ज्यादा बढ़ चुके हैं।

kuttu ka aata इस साल मंहगाई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आटा-तेल और गैस सिलेंडर के बढ़े इतने दाम

 

आटा 11%, सोयाबीन तेल 6% महंगा

इस साल की शुरुआत में देश में गेंहू के आटे की औसत कीमत 30.98 रुपए प्रति किलोग्राम पर थी, जो 2 अगस्त को बढ़कर 34.69 रुपए पर पहुंच गई है। ऐसे ही सोयाबीन तेल अभी 158.06 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। 1 जनवरी को ये 148.59 रुपए प्रति लीटर पर था। यानी इसकी कीमत में 6% का इजाफा हुआ है। हालांकि दालों की कीमत इस साल एक जैसी बनी हुई हैं।

 

oil इस साल मंहगाई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आटा-तेल और गैस सिलेंडर के बढ़े इतने दाम

103.50 रुपए महंगा हुआ गैस सिलेंडर

दिल्ली में 1 जनवरी 2022 को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपए थी, जो अब 1,053 रुपए पर पहुंच गई है। यानी इस साल अब तक 7 महीनों में ही घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 103.50 रुपए बढ़ी है। इतना ही नहीं इस पर मिलने वाली सब्सिडी भी खत्म कर दी गई है।

lpg cylinder इस साल मंहगाई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आटा-तेल और गैस सिलेंडर के बढ़े इतने दाम

18 जुलाई से आटे-चावल पर 5% GST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई GST काउंसिल की बैठक में अनब्रांडेड प्री-पैकेज्ड और प्री लेबल आटे और चावल पर 5% GST लगाने का फैसला लिया था। 18 जुलाई से आटे-चावल पर 5% GST लगने लगा है। हालांकि आटे को खुला बेचने पर इस पर कोई टैक्स नहीं वसूला जाएगा।

2019 3image 21 58 411925380gst1 ll इस साल मंहगाई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, आटा-तेल और गैस सिलेंडर के बढ़े इतने दाम

Related posts

कुछ ही देर में बंद हों जाएंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद

Saurabh

पश्चिम बंगाल में रैली करते हुए मामता बनर्जी पर बरसें अमित शाह, बोले- ममता ने कांग्रेस छोड़ी, क्या वो दल बदल नहीं था

Aman Sharma

पीएम मोदी ने नया रायपुर (स्मार्ट सिटी) में इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर का उद्धाटन किया

Rani Naqvi