featured देश

4 अगस्‍त तक ईडी की कस्टडी में भेजे गए शिवसेना नेता संजय राउत

mumbai july 07 ani shiv sena leader sanjay raut speaks during a press confer 4 अगस्‍त तक ईडी की कस्टडी में भेजे गए शिवसेना नेता संजय राउत

 

पात्रा चॉल घोटाले में गिरफ्तार शिवसेना नेता संजय राउत को सोमवार को PMLA कोर्ट ने 4 अगस्त तक ED की रिमांड पर भेज दिया।

यह भी पढ़े

 

केरल: मंकीपॉक्स से हुई युवक की मौत पर स्वास्थ्य मंत्री हुई सख्त, बोलीं पहले हुई थी जांच तो छिपाया क्यों

आपको बता दें कि ED ने कोर्ट से 8 दिनों की कस्टडी मांगी थी। ED ने अदालत में कहा कि हमने 3 बार समन भेजा, लेकिन राउत जानबूझकर पेश नहीं हुए। इस मामले से जुड़े सबूतों से भी छेड़छाड़ की गई है। ईडी के अधिकारी सोमवार को शिवसेना के सांसद संजय राउत को जांच के लिए अस्पताल ले गए। मेडिकल जांच के बाद संजय राउत को यहां विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया गया।

mumbai july 07 ani shiv sena leader sanjay raut speaks during a press confer 4 अगस्‍त तक ईडी की कस्टडी में भेजे गए शिवसेना नेता संजय राउत

ईडी ने संजय राउत को लगभग 16 घंटे तक चली लंबी पूछताछ के बाद रविवार को देर रात गिरफ्तार कर लिया था। राउत पर प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई 1,034 करोड़ रुपयों के पत्रा चाल घोटाले के सिलसिले में हुई है। ईडी ने रविवार को राउत के घर पर नौ घंटे तक छापेमारी करने के बाद इस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था।

sanjay raut pti 1659236020 4 अगस्‍त तक ईडी की कस्टडी में भेजे गए शिवसेना नेता संजय राउत

ईडी सूत्रों के मुताबिक छापेमारी के दौरान संजय राउत के घर से 11.5 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई थी। ईडी ने इसे जब्त कर लिया। ईडी सूत्रों का कहना है कि संजय राउत पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे जिसकी वजह से उन्‍हें प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय बुलाया गया। ईडी के अधिकारियों ने राउत से दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट में स्थित ईडी दफ्तर में छह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। बाद में संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया गया।

Related posts

गुजरात: EC ने चुनाव प्रचार के विज्ञापनों में पप्पू शब्द का इस्तेमाल करने पर रोक लगाई

Rani Naqvi

मैनपुरी पुलिस का कारनामा, रिश्वत न मिलने पर मजदूरों को मार डाला !

bharatkhabar

Corona Case In India: बीते 24 घंटे में मिले 9,195 कोरोना केस, 302 लोगों की हुई मौत

Rahul