उत्तराखंड

अल्मोड़ा : गैस कनेक्शन के नाम पर नहीं रूक रही ठगी, 1 और महिला हुई शिकार

Screenshot 1962 अल्मोड़ा : गैस कनेक्शन के नाम पर नहीं रूक रही ठगी, 1 और महिला हुई शिकार

Nirmal Almora 1 अल्मोड़ा : गैस कनेक्शन के नाम पर नहीं रूक रही ठगी, 1 और महिला हुई शिकार

निर्मल उप्रेती, संवाददाता

अल्मोड़ा में दिनदहाड़े एक बुजुर्ग महिला से नए गैस कनेक्शन के नाम पर साढ़े तीन हजार रूपये की ठगी हो गई।

यह भी पढ़े

HARYANA CRIME : DSP का मर्डर, अवैध खनन माफिया ने सुरेंद्र सिंह पर चढ़ाया ट्रक,  मौके पर हुई मौत

 

महिला से पैसे व गैस के दस्तावेज लेकर आरोपी मौके से फरार हो गया। वही, ​पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी है। दरअसल हवालबाग विकासखंड के ग्राम धामस निवासी पार्वती देवी पत्नी बची राम अपनी बेटी शीला के साथ मंगलवार को यहां चौघानपाटा स्थित गैस कार्यालय में नया गैस कनेक्शन लेने आई थी।

Screenshot 1962 अल्मोड़ा : गैस कनेक्शन के नाम पर नहीं रूक रही ठगी, 1 और महिला हुई शिकार

पीड़िता के मुताबिक इस दौरान एक युवक उनके पास आया और खुद को गैस आफिस का कर्मचारी बताकर उनसे गैस संबंधित दस्तावेज ले लिए। ​जिसके बाद ठग के कहने पर पीड़िता की बेटी शीला को फोटो कापी कराने चली गई। इसी दौरान आरोपी ने मौका देखकर वृद्धा से 3500 रुपये मांग लिए और मौके से फरार हो गया।

Screenshot 1961 अल्मोड़ा : गैस कनेक्शन के नाम पर नहीं रूक रही ठगी, 1 और महिला हुई शिकार Screenshot 1963 अल्मोड़ा : गैस कनेक्शन के नाम पर नहीं रूक रही ठगी, 1 और महिला हुई शिकार

पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंच चुकी है। ​पीड़िता से मामले की जानकारी लेने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दे कि इससे पहले भी गैस कनेक्शन के नाम पर 6 महिलाओं से 5-5 हजार रुपये की ठगी हुई थी। जिसका खुलासा आज तक नहीं हो पाया।

Related posts

उत्तराखंड एडवेंचर टूरिज्म को लेकर पर्यटन विभाग की तैयारी पूरी

mahesh yadav

उत्तराखंड में 21 सितंबर से नहीं खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश

Samar Khan

उत्तराखण्ड स्त्री शक्ति सम्मान पाने पर शन्ति ठाकुर का जोरदार स्वागत, लोगों ने बजाए ढोल-नगाड़े

bharatkhabar