featured Breaking News देश

‘पर्सन ऑफ द ईयर’ ऑनलाइन रीडर्स पोल में जीते पीएम मोदी

97b66dc1 2ddc 4af2 a369 3caac3a7685c ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ ऑनलाइन रीडर्स पोल में जीते पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी की प्रसिद्धि विश्वस्तर पर कितनी तेजी से बढ़ रही है, इसका जीता जागता परिणाम यह है कि मोदी विश्व प्रसिद्ध पत्रिका ‘टाइम्स’ की तरफ से हर साल दिए जाने वाले खिताब ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ के लिए हो रही ऑनलाइन वोटिंग में 18 प्रतिशत मतों के साथ जीत गए हैं, इस जीत के साथ ही उन्होंन विश्व के कई बड़े हस्तियों को पीछे छोड़ दिया है।अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा, अमेरिका के ही नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रुसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग जैसे विश्व स्तर के कई बड़े नामों को पीछे छोड़ चुके हैं।

97b66dc1-2ddc-4af2-a369-3caac3a7685c
खबरों के मुताबिक भारत के पीएम मोदी लगातार चौथे साल इस दौड़ में शामिल हुए हैं और ऑनलाइन वोटिंग में लोगेंा के समर्थन वाले वोटिंग में 18 प्रतिशत मतों के साथ जीत हासिल की है।आपको बता दें कि टाइम्स पत्रिका की तरफ से हर वर्ष उस व्यक्ति को पर्सन ऑफ द ईयर खिताब से नवाजा जाता है जो पूरे वर्ष तक खबरों तथा दुनिया को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है। पिछले साल इस खिताब पर जर्मनी के चांसलर एंजेला मर्केल ने अपना नाम लिखवाया था। मौजूदा वोटिंग के आधार पर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा से काफी पीछे चल रहे हैं।

Related posts

अखिलेश को ‘सख्त सीएम’ के तौर पर पेश करने की पहल

Rahul srivastava

LIVE पीएम मोदी के मिशन पूर्वाचंल का दूसरा दिन, विरोधियों पर बोला हमला

mohini kushwaha

बिहारः भोजपुर में वर्चस्व को लेकर कृषि समिति के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, अपराधी फरार

mahesh yadav