देश Breaking News featured यूपी राज्य

LIVE पीएम मोदी के मिशन पूर्वाचंल का दूसरा दिन, विरोधियों पर बोला हमला

PM MODI LIVE पीएम मोदी के मिशन पूर्वाचंल का दूसरा दिन, विरोधियों पर बोला हमला

नई दिल्ली।  लोकसभा चुनाव  से पहले विकास के रथ पर सवार होकर पूर्वांचल को मथने निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  आज अपने दौरे के दूसरे दिन मिर्जापुर में करीब 4008 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री मोदी  3420 करोड़ की बाणसागर सिंचाई परियोजना और वाराणसी को मिर्जापुर से जोड़ने वाले चुनार पुल का लोकार्पण करेंगे। इस पुल को बनाने में 69 करोड़ रुपये की लागत आई है।

 पीएम मोदी के मिशन पूर्वाचंल

LIVE: –

  • मिर्जापुर से पीएम मोदी जनता को कर रहे हैं संबोधित
  • अधूरी सिंचाई योजना विपक्ष को दिखाई नहीं देती।
  • किसानों पर सिर्फ राजनीति की गई।
  • बिना नाम लिए कांग्रेस पर पीएम का हमला।
  • समर्थन मूल्य पर सिर्फ घोषणा हुई।
  • मोदी के मिशन के पूर्वाचंल का दूसरा दिन।
  • पीएम मोदी का विरोधियों पर हमला।
  • पीएम मोदी ने कहा चार साल में कतार खत्म हुई।
  • हमारी सरकार ने MSP का वादा पूरा किया।
  • सस्ती स्वास्थ सेवा उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य।
  • किसानों की छोटी छोटी परेशानियों को दूर किया।
  • पिछली सरकार ने MSP बढ़ाने की फाइल दावकर रखी थी।
  • पिछली सरकार ने MSP बढ़ाने की फाइल दावकर रखी थी।
  • किसानों के नाम पर सिर्फ राजनीति।
  • किसान सरकारी योजना का फायदा भी लें।
  • सरकारों को अधूरी योजनाएं नहीं दिखीं।
  • 50करोड़ लोगों को स्वास्थ बीमा का फायदा मिलेगा।
  • आयुष्मान भारत योजना जल्द लॉंच होगी।
  • 5लाख तक स्वास्थ बीमा का फायदा मिलेगा
  • 50करोड़ लोगों को स्वास्थ बीमा का फायदा मिलेगा।
  • यूरिया के लिए हमने कतार खत्म की।
  • गरीबों का इलाज मुफ्त होगा।
  • शौचालय बनने से बीमारियों में आई कमी।
  • 4साल में हमने कतार खत्म की।
  • अमीर गरीब की सीमा तोड़ी।
  • 2साल में 5करोड़ लोग गरीबी बाहर निकलें हैं।
  • योगी जी की अगुवाई में तेजी से विकास।
  • आयुष्मान योजना में 5 लाख तक लोगों को लाभ
  • गरीब को दवाई किसान को सिंचाई।
  • युवाओं को कमाई का लक्ष्य।
  • आज सभी को बराबर का अधिकार।
  • बीते 2 साल में गरीबी में कमी आई।
  • 1करोड़ से ज्यादा घर बनाएं।
यूपीःपूर्व मुख्‍यमंत्री ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के शिलान्यास पर कसा तंज

Related posts

21 नवंबर 2022 का राशिफल, आइए जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

उत्तराखंड में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया, सीएम रावत और  राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने ध्वजारोहण किया

Rani Naqvi

रामगोपाल की वापसी पर अमर सिंह की फूटी अमर वाणी

piyush shukla