featured मध्यप्रदेश वायरल

शराब पीने के बाद नहीं हुआ नशा तो गृहमंत्री को की शिकायत , कहा शराब में मिलाया है पानी

07 05 2022 शराब पीने के बाद नहीं हुआ नशा तो गृहमंत्री को की शिकायत , कहा शराब में मिलाया है पानी

 

MP News : उज्जैन में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है । जैसे ही मामला सामने आया उसके बाद से हर कोई हैरान है ।

यह भी पढ़े

सोशल मीडिया पर छाई फ्रूट चाय, वीडियो देख हैरान हुए टी लवर्स

यह है पूरा मामला

उज्जैन के बहादुर गंज स्थित आर्य समाज मार्ग पर रहने वाले लोकेंद्र सोठिया शराब पीने के आदी है, सोठिया ने 12 अप्रैल को क्षीरसागर क्षेत्र में स्थित शराब दुकान से 4 क्वार्टर देशी शराब खरीदे थे। लोकेंद्र का कहना है कि उसने दो क्वार्टर शराब पी लेकिन उसे बिल्कुल भी नशा नहीं हुआ था।

38 people died after drinking spurious liquor in Ukraine शराब पीने के बाद नहीं हुआ नशा तो गृहमंत्री को की शिकायत , कहा शराब में मिलाया है पानी

इस पर उसे शंका हुई कि ठेकेदार ने शराब के बदले पानी मिलाकर दे दिया। इस पर वह शराब दुकान पर शिकायत करने पहुंचा तो उसे कर्मचारियों ने वहां से भगा दिया था। इसके बाद लोकेंद्र ने गृहमंत्री तथा आबकारी विभाग को शराब ठेकेदार की शिकायत की है। जिनकी वह जांच करवाने की मांग कर रहा है।

07 05 2022 mixing water in alcohol bottle ujjain 202257 161134 शराब पीने के बाद नहीं हुआ नशा तो गृहमंत्री को की शिकायत , कहा शराब में मिलाया है पानी
उसका कहना है कि सबूत के तौर पर उसके पास सील बंद दो क्वार्टर और रखे हैं जिनकी लैब में जांच कराई जाए तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि शराब में पानी मिला हुआ था या नहीं।

illigal liquer drinker dead शराब पीने के बाद नहीं हुआ नशा तो गृहमंत्री को की शिकायत , कहा शराब में मिलाया है पानी

हालांकि इस मामले में आबकारी अधिकारी का कहना है कि उन्हें अब तक शिकायत नहीं मिली है शिकायत मिलेगी जिसके बाद जांच करवाई जाएगी।

Related posts

तुकी का इस्तीफा, पेमा खांडू होंगे अरुणाचल के नए सीएम

bharatkhabar

मॉब लिंचिंग से मुझे गहरा दु:ख लेकिन झारखण्ड को बदनाम न करो: प्रधानमंत्री मोदी

bharatkhabar

गाय और बछड़े की पूजा कर महिलाओं ने इस तरह से मनाई गोपाष्टमी, देखें VIDEO

Hemant Jaiman