featured क्राइम अलर्ट राज्य

Haryana : भिवानी में HDFC बैंक का एटीएम उखाड़ ले गए चोर, 6 किलोमीटर दूर खेतों में फेंका

09 11 2018 08bwn24 18618963 312 Haryana : भिवानी में HDFC बैंक का एटीएम उखाड़ ले गए चोर, 6 किलोमीटर दूर खेतों में फेंका

Haryana : भिवानी के बहल में बुधवार रात अज्ञात चोर झुंपा रोड पर लगे एचडीएफसी बैंक के एटीएम को उखाड़ कर ले गए। आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से पता चला कि वारदात में तीन लोग शामिल थे और वे एटीएम को कार में लाद कर ले गए थे।

ये भी पढ़ें :-

उधार लेकर नहीं लौटाते हैं ठग ‘दोस्त’ तो इन पांच तरीकों से निकलवाएं अपने पूरे पैसे

6 किलोमीटर दूर खेत में फेंका एटीएम
चोर एटीएम को घटनास्थल से करीब 6 किलोमीटर दूर गरवा गांव से पहले खेतों में फेंक गए। घटना सुबह करीब 4 बजे की है लेकिन इसका पता सुबह 8 बजे चला। सूचना मिलने पर बहल पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया।

सीसीटीवी कैमरे में कैद फोटोज को खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने एटीएम को अपने कब्जे में ले लिया और बैंक अधिकारियों को घटना के बारे में सूचित किया। एटीएम में कितना कैश था और कितना लूटा गया है, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।

घटना की वारदात आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसे पुलिस खंगाल रही है। गौरतलब है कि एचडीएफसी ने कस्बे में करीब साल भर पहले एटीएम लगाया था। कस्बे में अभी बैंक की शाखा नहीं है।

Related posts

सीएम रावत वार मेमोरियल राजकीय इण्टर कॉलेज, कर्णप्रयाग के शताब्दी समारोह में शामिल हुए

Rani Naqvi

गोरखपुर: कर्बला के शहीदों की याद में गौसे आजम फाउंडेशन ने लगाए पेड़

Shailendra Singh

उत्तराखण्ड में पर्यटन, योगा, खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में निवेश की पर्याप्त संभावनाएं हैं: जापान एम्बेसडर

Rani Naqvi