उत्तराखंड

गोल्डन व आयुष्मान कार्ड से लोगों को मिल रहा लाभ, 1 करोड़ 20 लाख लोग ले चुके इसका लाभ

Screenshot 1598 गोल्डन व आयुष्मान कार्ड से लोगों को मिल रहा लाभ, 1 करोड़ 20 लाख लोग ले चुके इसका लाभ

Nirmal गोल्डन व आयुष्मान कार्ड से लोगों को मिल रहा लाभ, 1 करोड़ 20 लाख लोग ले चुके इसका लाभ  निर्मल उप्रेती, संवाददाता

केंद्र सरकार की गोल्डन व आयुष्मान कार्ड का अल्मोड़ा जनपद में लाभार्थियों द्वारा लगातार लाभ लिया जा रहा है।

यह भी पढ़े

कोरोना से राहत मिलना मुश्किल, 56 देशों की 10% आबादी भी वैक्सीनेटेड नहीं, भारत में सिर्फ 2% लोगों को ही लगा बूस्टर डोज

 

जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी पन्त ने बताया कि जनपद में 2 लाख 40 हजार लोगों के कार्ड अभी तक बन चुके हैं । जिसमें से 1771 लोगों द्वारा इसका लाभ भी ले लिया है। जिसमें 1 करोड़ 20 लाख रुपये का लाभ लोगों दिया गया है ।

Screenshot 1598 गोल्डन व आयुष्मान कार्ड से लोगों को मिल रहा लाभ, 1 करोड़ 20 लाख लोग ले चुके इसका लाभ

वहीं 20 हजार पेंशनर व सरकारी कर्मचारियों के कार्ड बन चुके हैं। जिसमें 347 लोगों द्वारा इसका लाभ लिया गया है। जिसमें 62 लाख रुपया इस योजना में लोगों के स्वास्थ्य के उपचार के लिये दिया गया है।

Screenshot 1599 गोल्डन व आयुष्मान कार्ड से लोगों को मिल रहा लाभ, 1 करोड़ 20 लाख लोग ले चुके इसका लाभ

Related posts

हरीश रावत के स्टिंग मामले में 17 मार्च को अगली सुनवाई

Rahul srivastava

वन दरोगा बना तेंदुए का निवाला

Pradeep sharma

अल्मोड़ा: धामी को दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर प्रदेश में खुशी की लहर, मिठाई और पटाखे जलाकर मनाया जश्न

Rahul