उत्तराखंड

जंगलों में लगने वाली आग पर अब लगेगी रोक, सेमिनार का किया आयोजन

Screenshot 1600 जंगलों में लगने वाली आग पर अब लगेगी रोक, सेमिनार का किया आयोजन

Nirmal जंगलों में लगने वाली आग पर अब लगेगी रोक, सेमिनार का किया आयोजन निर्मल उप्रेती, संवाददाता

जंगलो में बढ़ती आग की घटनाओं के प्रति जागरूकता और रोकथाम को लेकर अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी में एक सेमिनार का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़े

गोल्डन व आयुष्मान कार्ड से लोगों को मिल रहा लाभ, 1 करोड़ 20 लाख लोग ले चुके इसका लाभ

वन विभाग और एसएसजे यूनिवर्सिटी के संयुक्त प्रयासों से आयोजित इस सेमिनार में छात्रों को वन और वनाग्नि से निपटने के लिए शोध किये जाने पर जोर दिया गया। जिसको लेकर वन विभाग और यूनिवर्सिटी के मध्य एक एमओयू भी साईन हुआ।

 

Screenshot 1600 जंगलों में लगने वाली आग पर अब लगेगी रोक, सेमिनार का किया आयोजन
इस मौके पर एसएसजे यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.एनएस भंडारी ने कहा कि आज जंगल की आग न केवल प्रकृति और वन सम्पदा को नुकसान पहुंचा रही है ब्लकि जंगल की यह आग पशु पक्षियों समेत हमारे पूरे पर्यावरण के लिए घातक है। इससे कैसे निपटें इसको लेकर आज वन विभाग के साथ एक सेमिनार का आयोजन किया गया।

 

Screenshot 1601 जंगलों में लगने वाली आग पर अब लगेगी रोक, सेमिनार का किया आयोजन
जिसमें वनाग्नि से निपटने के लिए छात्र छात्रों को जागरूक करने के साथ ही उनकी भूमिका को लेकर भी बात हुई। वही मौके पर मौजूद डीएफओ महातिम यादव ने कहा कि जंगल की आग से निपटने के आयोजित इस सेमिनार का मकसद यह है कि छात्र छात्राएं जागरूक होने के साथ ही इस वन विभाग के अनुभवों को साथ लेकर इससे निपटने के लिए शोध करें।

Related posts

उत्तराखंड की हसीन वादियां में फिर गूंजेगा लाइट, कैमरा, एक्शन, जान्हवी कपूर करेंगी फिल्म की शूटिंग

Rahul

इगास पर्व: दीपावली के बाद 11वें दिन मनाया जाता है इगास, कुछ ऐसी हैं विशेषताएं

Saurabh

उत्तराखंड: देहरादून पहुंचे नवनियुक्त राज्यपाल गुरमीत सिंह, कल राजभवन में लेंगे राज्यपाल पद की शपथ

Saurabh