खेल

टी-20 एशिया कप: भारतीय महिला टीम ने नेपाल को 99 रनों से हराया

India Women Hockey Team टी-20 एशिया कप: भारतीय महिला टीम ने नेपाल को 99 रनों से हराया

बैंकॉक। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर शुक्रवार को एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ग्राउंड में खेले गए एशियाई क्रिकेट परिषद के महिला टी-20 एशिया कप मैच में नेपाल को 99 रनों से मात दी। भारत ने हालांकि, गुरुवार को इसी मैदान पर श्रीलंका की टीम को 52 रनों से मात देकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली थी।

india-women-hockey-team

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए और अपने गेंदबाजों की बदौलत टीम ने नेपाल की पारी 21 रनों पर ही समेट दी।

नेपाल का यह स्कोर महिला टी-20 क्रिकेट में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है। इससे पहले, यह रिकॉर्ड बांग्लादेश के नाम था। बांग्लादेश ने इसी एशिया कप में 30 नवम्बर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अपने सभी विकेट गवांते हुए केवल 44 रन बनाए थे। महिला टी-20 क्रिकेट में तीसरा सबसे कम स्कोर भी बांग्लादेश के नाम दर्ज है। वह इसी टूर्नामेंट में 26 नवम्बर को भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 54 रनों पर ढरे हो गई थी।

भारत के लिए शिखा पांडे (नाबाद 39) और वेल्लास्वामी वनीथा (21) ने सबसे अधिक रन बनाए। इसके अलावा, अनुजा पाटिल (16), कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 14) और नुजहत परवीन (13) ने भी अहम योगदान दिया।

नेपाल के लिए रुबिना छेत्री ने दो विकेट चटकाए, जबकि सीता राणा मागर और करुणा भंड़ारी को एक-एक सफलता हासिल हुई। भारतीय बल्लेबाज परवीन रनआउट हुई थीं।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाई और 21 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। इस पारी में भारत के लिए पूनम यादव ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए, जबकि अनुजा पाटिल और सब्बीनेनी मेघना को दो-दो विकेट मिले। इसके अलावा, शिखा पांडे, मानसी जोशी और एकता बिष्ट को एक-एक सफलता हासिल हुई।

इस मैच में जीत के साथ भारतीय टीम के खाते में दो अंक जुड़ गए हैं और टीम की खिलाड़ी शिखा पांडे को प्लेयर ऑफ दि मैच भी चुना गया।

आईएएनएस

Related posts

बुमराह ने पाक बल्लेबाजों के छुडाये छक्के, रोहित के प्लान में उलझी पाक टीम

mahesh yadav

इंग्लैंड में हो सकती है मुस्ताफिजुर की सर्जरी

bharatkhabar

महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत की बढ़ी मुश्किलें, गलत निकली स्नातक की डिग्री

Ankit Tripathi