राजस्थान

वसुन्धरा राजे सरकार ने कार्ड स्वैपिंग मशीनों को किया वैट फ्री

raje 1 वसुन्धरा राजे सरकार ने कार्ड स्वैपिंग मशीनों को किया वैट फ्री

राजस्थान। मोदी सरकार के द्वारा लिए गए नोटबंदी के फैसले के सर्मथन में राजस्थान सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। डिजिटन इंडिया को सर्पोट करते हुए मुख्यमंत्री वसुंघरा राजे ने प्रदेश में कार्ड स्वैपिंग मशीनों को पूरी तरह से वैट मुक्त करने की घोषणा कर दी है। खरीदारी करने के लिए लोग अब बिना किसी टैक्स के ट्रान्जेक्शन कर सकते हैं। इस सुविधा के बाद से राज्य में कैशलेस अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिलेगा। प्रदेश सरकार के दवारा उठाए गए इस कदम से लोगों को फायदा होगा और कार्ड से पेमेंट करने वाले लोगों की संख्या में इजाफा होगा।

raje

 

वैट फ्री होने से पीओएस मशीनों की बिक्री बढ़ेगी। इससे भामाशाह रूपे कार्ड धारकों को भी पेमेंज करने में सुविधा होगी। इस छोटी सी योजना ने किराना व्यापारी को पीओएस मशीनें खरीदने में आसानी होगी। बता दें कि पीओएस मशीनों जिनमें माइक्रो एटीएम भी शामिल हैं पर पहले 14.5 प्रतिशत वैट लगता था जिसे राज्य सरकार ने 30 नवम्बर, 2016 को एक अधिसूचना जारी करके हता दिया था।

Related posts

राजस्थान शहरी स्थानीय निकाय सर्वेक्षण के नतीजे आज होंगे घोषित

Trinath Mishra

रामदेव का मंत्रियों पर तंज: अब नोटों पर खानी पड़ेगी मूंगफली !

bharatkhabar

वसुंधरा की मुसीबत में बढ़ावा, विधायकों के बाद सरकारी कर्मचारियों ने खोला मोर्चा

Breaking News