featured देश

‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे अरुण जेटली

Arun jaitly ‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे अरुण जेटली

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की अनुपस्थिति में शनिवार से शुरु हो रहे ‘हार्ट ऑफ एशिया’ सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व अब वित्तमंत्री अरुण जेटली करेंगे, आपको बता दें कि पहले इस सम्मेलन में भारत की अगुवाई विदेश मंत्री को करना था लेकिन पिछले दिनों किडनी में खराबी के शिकायत के चलते वे अस्वस्थ हैं और अब इसका भारत वित्तमंत्री संभालेंगे। आपको बता दें कि इस सम्मेलन में दुनिया कई बड़े देश हिस्सा ले रहे हैं जिनमें चीन, पाकिस्तान, ईरान, रुस, जैसे देश भी शामिल हैं।

arun-jaitly
गौरतलब है कि दो दिनाें तक चलने वाले इस विश्वस्तरीय सम्मेलन में आतंकवाद पर प्रमुखता से चर्चा की जा सकती है। बताया जा रहा है कि मुख्य सम्मेलन का उद्घाटन प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी और अफगानिस्तानी राष्ट्रपति अशरफ गनी संयुक्त रूप से करेंगे। बता दें कि अफगानिस्तान इसका स्थाई अध्यक्ष देश है वहीं भारत इस साल सह अध्यक्ष होने के कारण इस सम्मेलन की मेजआनी कर रहा है। ज्ञात हो कि यह मंच का आयोजन अफगानिस्तान और इसके पड़ोसी देशाें के बीच सुरक्षा, राजनीति और आर्थिक सहयोग को बढ़ाने के लक्ष्य से किया जाता रहा है।

Related posts

जेटली और धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र

mahesh yadav

UP News: बांके बिहारी मंदिर में सुरक्षा गार्ड ने श्रद्धालुओं से की मारपीट, वीडियो वायरल

Rahul

UP चुनाव 2022: पहले चरण के लिए BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम समेत 30 नेता करेंगे प्रचार

Rahul