featured देश

दिल्ली में कोरोना प्रतिबंधों से मिली राहत, खुलेंगे स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान, DDMA की नई गाइडलाइन

lockdown 1 दिल्ली में कोरोना प्रतिबंधों से मिली राहत, खुलेंगे स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान, DDMA की नई गाइडलाइन

दिल्ली में कोरोनावायरस की तीसरी लहर के प्रभाव को कम होता देखा है। पाबंदियों में बड़ी ढील देने का फैसला लिया गया है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी DDMA की शुक्रवार को हुई अहम बैठक में दिल्ली में जिम, स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान खुले जाने का फैसला लिया गया है। हालांकि अभी भी दिल्ली में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा, लेकिन इसकी अवधि में 1 घंटे की कमी की गई।

DDMA की नई गाइडलाइन
  • कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कॉलेज एवं शैक्षणिक संस्थान खुलेंगे।
  • कोरोना से जुड़े नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य।
  • चरणबद्ध तरीके से खुलेंगे स्कूल।
  • 7 फरवरी से नौवीं से 12वीं कक्षा के लिए खुलेंगे स्कूल।
  • जिन शिक्षकों का टीकाकरण नहीं हुआ, उन्हें स्कूल में आने की नहीं होगी अनुमति।
  • 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों का टीकाकरण बढ़ाया जाएगा।
  • नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। हालांकि अब 10:00 बजे की जगह 11:00 बजे से नाइट कर फिर शुरू होगा।
  • निजी कार्यालयों में 100% कर्मचारियों की हो सकती है उपस्थिति।
  • यदि कार में अकेले हैं, तो मास्क ना लगाने की होगी छूट।
  • प्रतिबंधों के साथ खुलेंगे जिम।
दिल्ली में कोरोना का हाल

दिल्ली में कोरोना की स्थिति की बात करें तो बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस की 2668 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 13630 है। वहीं दिल्ली में संक्रमण दर 4.3% है। हालांकि इस दौरान दिल्ली में कोरोना संक्रमण की वजह से 13 लोगों की मौत हुई है।

Related posts

हक मांगने पहुंची पहली पत्नी को पीटा और काटी नाक, दिया तीन तलाक

Shailendra Singh

आखिर क्या है SCO मंच पर नवाज के ‘शरीफ’ होने की वजह

Pradeep sharma

उत्तराखंड: सीएम तीरथ सिंह रावत ने किया कैबिनेट और राज्य मंत्रियों के विभागों का बंटवारा

Sachin Mishra