featured उत्तराखंड राज्य

भाजपा प्रत्याशी प्रमोद नैनवाल ने की प्रेस वार्ता, कहा भाजपा में कोई बगावत व अंतर्कलह नहीं है एकजुट होकर लड़ेंगे चुनाव

Screenshot 2022 01 30 101745 भाजपा प्रत्याशी प्रमोद नैनवाल ने की प्रेस वार्ता, कहा भाजपा में कोई बगावत व अंतर्कलह नहीं है एकजुट होकर लड़ेंगे चुनाव

गोपाल बिष्ट रानीखेत भाजपा प्रत्याशी प्रमोद नैनवाल ने की प्रेस वार्ता, कहा भाजपा में कोई बगावत व अंतर्कलह नहीं है एकजुट होकर लड़ेंगे चुनावगोपाल सिंह बिष्ट (रानीखेत)

रानीखेत विधानसभा से कई प्रत्याशी होने के बावजूद भाजपा हाई कमान ने 2017 विधानसभा चुनाव के बागी डॉ0 प्रमोद नैनवाल पर भरोसा जताया है। प्रमोद नैनवाल अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं इसे लेकर उन्होंने आज एक प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा में कहीं कोई बगावत व अंदरूनी कलह नहीं है.

Screenshot 2022 01 30 101656 भाजपा प्रत्याशी प्रमोद नैनवाल ने की प्रेस वार्ता, कहा भाजपा में कोई बगावत व अंतर्कलह नहीं है एकजुट होकर लड़ेंगे चुनाव

 सभी लोग मिलकर कमल के फूल को जिताएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक के अहंकार के कारण कांग्रेस क्षत-विक्षत है। कई कांग्रेस के बड़े नेता व कार्यकर्ता हमारे संपर्क में हैं जो बहुत जल्दी भाजपा ज्वाइन करेंगे। उन्होंने कहा कि रानीखेत में पाँच साल में कोई विकास कार्य नहीं हुए हैं.

Screenshot 2022 01 30 101720 भाजपा प्रत्याशी प्रमोद नैनवाल ने की प्रेस वार्ता, कहा भाजपा में कोई बगावत व अंतर्कलह नहीं है एकजुट होकर लड़ेंगे चुनाव

रानीखेत का राजकीय अस्पताल रेफरल सेंटर बन कर रह गया है चौबटिया गार्डन मृत प्राय अवस्था में चला गया है रानीखेत क्षेत्र की सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं सड़कों के गड्ढों में गाड़ियां समा जा रही हैं स्थानीय विधायक अपने कर्तव्यों को निभाने में नाकाम रहे हैं। डॉ0 प्रमोद नैनवाल ने कहा कि छोटे जिले विकास के पर्याय होते हैं जहाँ छोटे जिले होंगे वहाँ विकास होगा। इसलिए वह रानीखेत को जिला बनाने को लेकर प्रयास करेंगे।

Related posts

पासपोर्ट रद्द होने के बाद भी अमेरिका, ब्रिटेन, हांगकांग और फ्रांस का दौरा कर रहा है नीरव मोदी

Rani Naqvi

गुरु नानक जयंती के मौके पर PM ने किया गुरू नानक देव जी का नमन

mahesh yadav

पूर्व वित्त मंत्री इसहाक डार की सीनेट सदस्यता को किया गया निलंबित

rituraj