मनोरंजन

कैटरीना कैफ ने मालदीव वेकेशन की फोटोज़ की शेयर, समुद्र किनारे दिए Bold पोज़

Katrina Kaif 5 कैटरीना कैफ ने मालदीव वेकेशन की फोटोज़ की शेयर, समुद्र किनारे दिए Bold पोज़

कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने मालदीव वेकेशन की फोटोज शेयर की हैं। कैटरीना कैफ ने महीने भर पहले विक्की कौशल संग 7 फेरे लिए थे। वे पति के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं।

Katrina Kaif 5 कैटरीना कैफ ने मालदीव वेकेशन की फोटोज़ की शेयर, समुद्र किनारे दिए Bold पोज़
एक्ट्रेस की फोटोज से नजरें हटाना फैंस के लिए मुश्किल हो रहा है। कैटरीना कैफ की फोटोज पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स कमेंट कर प्यार जता रहे हैं।

Katrina Kaif 6 कैटरीना कैफ ने मालदीव वेकेशन की फोटोज़ की शेयर, समुद्र किनारे दिए Bold पोज़
कैटरीना को फोटोज में मालदीव के समुद्र किनारों पर खूबसूरत पोज देते हुए देखा जा सकता है। वे काफी खुश नजर आ रही हैं। उन्होंने ये फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

Katrina Kaif 7 कैटरीना कैफ ने मालदीव वेकेशन की फोटोज़ की शेयर, समुद्र किनारे दिए Bold पोज़

कैटरीना ने फ्लोरल प्रिंट वाला आउटफिट पहना हुआ है।

272036691 1409986399418789 3705840409646014298 n कैटरीना कैफ ने मालदीव वेकेशन की फोटोज़ की शेयर, समुद्र किनारे दिए Bold पोज़

कैटरीना कैफ ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘मेरी खुशनुमा जगह।’ फोटोज पर कैटरीना कैफ के दोस्तों और फैंस ने कमेंट कर प्यार जताया है।

Katrina Kaif 2 कैटरीना कैफ ने मालदीव वेकेशन की फोटोज़ की शेयर, समुद्र किनारे दिए Bold पोज़
कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर पिछले हफ्ते अपनी तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की थी।

Katrina Kaif 3 कैटरीना कैफ ने मालदीव वेकेशन की फोटोज़ की शेयर, समुद्र किनारे दिए Bold पोज़

जिसमें उन्हें लाल रंग की शर्ट पहने हुए देखा जा सकता है।

Katrina Kaif 4 कैटरीना कैफ ने मालदीव वेकेशन की फोटोज़ की शेयर, समुद्र किनारे दिए Bold पोज़

Related posts

आखिर क्यूं रजनीकांत ने ठुकराया आमिर का प्रस्ताव?

Anuradha Singh

‘हिचकी’ से बॉलीवुड में वापसी करेंगी रानी

kumari ashu

इरफान की फिल्म में जूनियर बच्चन की जगह काम करेंगे ये हीरो

Rani Naqvi