featured यूपी हेल्थ

प्रयागराज के माघ मेले में कोरोना का विस्फोट, 36 जवानों सहित 38 लोग कोरोना पॉजिटिव

कोरोना का भय : मरीजों की संख्या में हो रहा उतार चढ़ाव

प्रयागराज के माघ मेले में कोरोना का विस्फोट हुआ है। माघ मेले में 38 और लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं। पुलिस और पीएसी के 36 जवानों शामिल हैं। इसके बाद अब माघ मेले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51 हो गई है।

लोगों के पॉजिटिव होने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की मुश्किलें बढ़ी
मेला शुरू होने से पहले ही 50 से ज्यादा लोगों का पॉजिटिव होने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मेले में अभी श्रद्धालुओं का आना शुरू नहीं हुआ है। 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर कई लाख श्रद्धालु यहां पहुंच सकते हैं।

ये भी पढ़ें :-

विधायक मुकेश वर्मा ने बीजेपी से दिया इस्तीफा, बीते 48 घंटों में पहले ही 6 विधायकों ने छोड़ी पार्टी

इसके साथ ही 17 जनवरी को पौष पूर्णिमा से एक लाख से ज्यादा संत महात्मा व श्रद्धालु यहां कल्पवास करेंगे।मेले के आयोजन के लिए प्रयागराज में तंबुओं का अलग शहर बसाया गया है। सिर्फ ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों में 50 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं तो लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ में कोरोना का विस्फोट हो सकता है।

बिना रोक-टोक के ही तमाम लोग मेले में कर रहे एंट्री
कोरोना बम फूटने के बावजूद माघ मेले के हालात नहीं बदले हैं। मेला क्षेत्र में अब भी बिना रोक-टोक के ही तमाम लोग एंट्री कर रहे हैं। मेला क्षेत्र के साथ हैं ही जिले में भी 379 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रयागराज जिले में कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या बढ़कर हुई डेढ़ हजार के पार है।

Related posts

UP: अब ट्रेन में भी मिलेगी विदेशी शराब, योगी सरकार ने किया प्रावधान, जानें क्या हैं नियम

Aman Sharma

इन राज्यों में 31 मार्च को होगा राज्यसभा सीट के लिए चुनाव, केंद्रीय चुनाव आयोग ने की घोषणा

Rahul

अफगानिस्तान में लगातार बिगड़ रहे हालात, विपक्षी दलों से चर्चा करेगी सरकार

Rahul