featured बिहार राज्य

बिहार: बाजार समिति में लगी भीषण आग, 25 दुकानें जलकर हुई खाक

दीवाली

बिहार के नालंदा जिले की लहेरी थाना क्षेत्र में एक बाजार समिति में भीषण आग लगने की वजह से 25 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गई। जानकारी के मुताबिक आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। वही पुलिस अधिकारी की ओर से जारी बयान के मुताबिक रामचंद्रपुर बाजार समिति में शार्ट सर्किट की वजह से करीब 25 से अधिक दुकानें इसकी चपेट में आ गई। और देखते ही देखते दुकानों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। 

वही इस दौरान गनीमत यह है कि दुकान में सोए लोग शोर को सुनकर बाहर निकल गए। जिसके कारण लोगों की जान सुरक्षित है। 

पुलिस अधिकारी के मुताबिक आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की टीम और स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग इतनी भयावह थी कि इसकी सबसे दूर दूर तक नजर आ रही थी।

अनुमान के मुताबिक इस घटना में करीब 50 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

वही एक दुकानदार ने बताया है कि यह घटना करीब रात्रि 2:00 बजे की है हालांकि इसकी शुरुआत कहां से हुई इसका अंदाजा अभी तक नहीं लगाया जा सकता है कुछ कारीगर दुकान में अंदर सो रहे थे लेकिन अचानक रोशनी और तपन से आंख खुली और वह किसी तरह बाहर निकले और अपनी जान बचाई।

Related posts

न्यूजीलैंड के मंत्रिमंडल में शामिल हुईं पहली भारतीय मूल की प्रियंका राधाकृष्णन

Trinath Mishra

पेपर लीक होने के बाद दोबारा होगी यूपी कांग्रेस प्रवक्ताओं की परीक्षाएं,

Ankit Tripathi

बारिश के कारण रद्द हुआ पीएम मोदी का रूद्रप्रयाग दौरा, मोबाइल के जरिए किया लोगों को संबोधित

Rani Naqvi