featured देश हेल्थ

ओमिक्रोन परीक्षण करना होगा आसान, ICMR ने Omisure किट को दी मंजूरी

1 ओमिक्रोन परीक्षण करना होगा आसान, ICMR ने Omisure किट को दी मंजूरी

देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron ) की बढ़ती रफ्तार के साथ लोगों की धड़कनें भी तेज होती जा रही हैं। हालांकि इसी बीच एक राहत की खबर यह है कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद यानी ICMR ने ओमिक्रोन परीक्षण करने वाली पहली किट को मंजूरी दे दी है। आपको बता दें ओमिक्रोन परीक्षण की यह पहली किट के टाटा मेडिकल ने तैयार की है जिसका नाम Omisure है। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक टाटा मेडिकल को मुंबई में इस कीट के उपयोग के लिए 30 दिसंबर को मंजूरी मिल गई थी। जिसकी खबर अब सामने आई है। 

फिलहाल देश में ओमिक्रोन परीक्षण के लिए दूसरी किट का इस्तेमाल किया जा रहा है। मल्टीप्लेक्स किट को अमेरिका के Thermo Fisher द्वारा मार्केटिंग की जा रही है। 

हालांकि टाटा मेडिकल कि जिस किट को मंजूरी दी गई है। उसका पूरा नाम TATA MD CHECK RT-PCR OmiSure है।

देश में काफी तेजी से बढ़ रहा है ओमिक्रोन

देश में ओमिक्रोन की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्या 1892 हो चुकी है। वही राज्यों के स्तर पर बात करें तो सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में हैं। यहां क्रमशः 568 और 382 मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि ओमिक्रोन संक्रमितों के कुल मामलों में से 766 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

Related posts

गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई महराजगंज सांसद के बेटे की कार, गाड़ी के उड़े परखच्चे

Rahul

नगर पालिका की दबंगई से जनता की सेहत खतरे में, खुले में डाला जा रहा कूड़ा

bharatkhabar

क्या लद्दाख के लोगों की इस मांग को मानेगी केंद्र सरकार

Rani Naqvi