featured पंजाब

कोरोना के खतरे को देखते पंजाब में लगा नाइट कर्फ्यू, स्कूल-कॉलेज भी बंद

801691 night curfew in up कोरोना के खतरे को देखते पंजाब में लगा नाइट कर्फ्यू, स्कूल-कॉलेज भी बंद

पंजाब सरकार की ओर से कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के चलते राज्य में 15 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। वहीं, रात में 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कुछ परिस्थितियों को छोड़कर आवाजाही पर पाबंदी रहेगी। इसे अभी शहरों और कस्बों में लागू किया जाएगा।

सभी शैक्षणिक संस्थान बंद
वहीं, इसके साथ ही स्कूल, कॉलेज और बाकी सभी शैक्षणिक संस्थान भी बंद कर दिए गए हैं। वहीं, पंजाब में 50 फीसदी क्षमता के साथ बस, सिनेमाहाल, जिम, रेस्टोरेंट चल सकते हैं। एसी बसों में आधी ही सवारियां बिठाने के आदेश दिए गए हैं।

पंजाब सरकार की ओर से मंगलवार सुबह ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए राज्य में पाबंदियां बढ़ाने को लेकर आदेश जारी किया गया। वहीं सरकारी, प्राइवेट कार्यालयों में जाने की अनुमति टीके की दोनों डोज ले चुके कर्मचारियों को ही होगी।

ये भी पढ़ें :-

फ्रांस में मिला कोरोना वायरस का नया वेरिएंट, वैज्ञानिकों की बढ़ी चिंता

बता दें कि पंजाब सरकार की ओर से कोरोना वायरस की तीसरी लहर के मद्देनजर एक अहम मीटिंग बुलाई गई थी। इसी मीटिंग में इन सब पाबंदियों को लेकर फैसले ले लिए गए थे और कहा गया था कि सही समय आने पर इन्हें लागू किया जाएगा।

Related posts

अनलॉक-2 के तहत पहली बार खुली उत्तराखंड में मस्जिद, डिस्टेंस के साथ पड़ी लोगों ने नमाज़

Rani Naqvi

उत्तर प्रदेशः प्यार करना पड़ा महंगा, लड़के के परिजनों ने कि विवाहिता को जान से मारने की कोशिस

mahesh yadav

सीएम योगी आदित्यनाथ का दिल्ली दौरा, BJP नेतृत्व के साथ नई कैबिनेट के गठन पर होगा मंथन, आज गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष नड्‌डा और कल पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

Rahul