featured देश हेल्थ

कोरोना अपडेट : देश में बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 37,379 नए केस

Corona Vaccination: एक लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाने का जश्न मनाएगा Civil Hospital

कोरोना अपडेट || भारत में एक बार कोरोना कि रफ्तार बेकाबू होती दिखाई दे रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को भारत में कोरोना संक्रमण के 37,379 नए मामले सामने आए है। जबकि इस दौरान देशभर में 11,007 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसी के साथ ही कोरोना संक्रमण के रिकवरी होने से ठीक होने वाले संक्रमितओं की संख्या बढ़कर 3,43,06,414 हो गई है। वही इस दौरान 124 लोगों की मौत हो गई है।

भारत में कोरोना के सक्रिय मामले

मौजूदा समय में भारत में कोविड की सक्रिय मामलों की संख्या 1,71,830 हो गई हैइसी के साथ देश में साप्ताहिक संक्रमण दर 2.05 और दैनिक संक्रमण दर 3.24 फीसदी होगी है। 

वहीं बीते 24 घंटे में लोगों का टीकाकरण हो चुका है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक आज सुबह 7:00 बजे तक भारत में टीकाकरण का आंकड़ा 1,46,70,18,464 पहुंच गया है। 

वहीं देश में बीते 24 घंटे में कुल 11,54,302 टेस्ट किए गए हैं। इसी के साथ ही भारत में अब तक 68.24 करोड़ से अधिक परीक्षण किए जा चुके हैं।

देश में हफ्ते भर कोरोनावायरस का ये रहा ग्राफ

27 दिसंबर 2021 – 6,358 कोरोना केस

28 दिसंबर 2021 – 9,195 कोरोना केस

29 दिसंबर 2021 – 13,154 कोरोना केस

30 दिसंबर 2021 – 16,764 कोरोना केस

31 दिसंबर 2021 – 22,775 कोरोना केस

1 जनवरी 2022 – 27,553 कोरोना केस

2 जनवरी 2022 – 33,750 कोरोना केस

3 जनवरी 2022 – 37,379 कोरोना केस

Related posts

एक हजार घोटाले की जांच के लिए सीबीआई टीम गठित, रेणुका सिंह को भी किया जाएगा FIR में नामजद

Rani Naqvi

अयोध्या पहुंचकर पीएम मोदी ने हनुमान गढ़ी में की पूजा..

Rozy Ali

तानाशाह किम जोंग ने अमेरिका को बताया सबसे बड़ा दुश्मन, जो बाइडेन को लेकर कह दी ये बात

Aman Sharma