featured दुनिया हेल्थ

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों की संख्या 28.44 करोड़

नोएडाः कोरोना की जद में चार साल का मासूम, डॉक्टर भी लक्षण देख हैरान

World Corona Update || दुनियाभर में कोरोना संक्रमण की संख्या 28.44 करोड़ से अधिक हो चुकी है। साथ ही इस महामारी से जान गवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 54.2 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में 9.07 अरब लोगों का टीकाकरण हो चुका है। यह नवीनतम आंकड़े आज सुबह यानी गुरुवार, 30  दिसंबर 2021 को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए है।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी भी अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोरोना मामलों और मौतों की संख्या में सबसे आगे हैं। यहां अभी तक कुल 53,659,688 मामले सामने आ चुके हैं वही 822,892 लोगों की कोरोना की वज़ह से मौत हो चुकी है। 

Omicron in India: देश में 1000 के करीब पहुँची ओमिक्रोन संक्रमित की संख्या, सबसे खराब स्थिति में दिल्ली और महाराष्ट्र

वही कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दूसरे स्थान पर है यहां अभी तक कुल 34,808,886 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। वही 480,592 लोगों की जान जा चुकी है। 

इसके बाद ब्राजील में कोरोनावायरस के कुल मामले 22,269,031 है जबकि यहां पर मौत का आंकड़ा  619,095 तक पहुंच गया है।

इन देशों में 1लाख से अधिक हो चुकी है मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना की वजह से एक लाख से अधिक हुई मौतों की बात करें तो उनमें ब्राजील में  619,095, भारत में 480,592, मैक्सिको में 298,844, पेरू में 202,524, रूस में 300,886, इंडोनेशिया में 144,081, यूके में 148,556, इटली में 137,091, कोलंबिया में 129,866, ईरान में 131,527, फ्रांस में 124,358 और अर्जेंटीना में 117,111 सबसे अधिक प्रभावित है।

Related posts

लखनऊ में कोरोना का कहर जारी, विशेष सचिव नियुक्ति हुए कोरोना संक्रमित

Aditya Mishra

India Corona Cases Update: देश में पिछले 24 घंटे में 8,084 मामले दर्ज, 10 लोगों की मौत

Rahul

भूमध्य सागर में डूबी नांव, 250 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका

kumari ashu