Breaking News featured देश

मोदी डिग्री मामले में अदालत ने सीआईसी के आदेश पर लगाई रोक

Modi Pm मोदी डिग्री मामले में अदालत ने सीआईसी के आदेश पर लगाई रोक

अहमदाबाद। गुजरात उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के उस आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें गुजरात विश्वविद्यालय से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मोदी की एमए की डिग्री उपलब्ध कराने के लिए कहा गया था। केजरीवाल ने मोदी की इस डिग्री के फर्जी होने का आरोप लगाया है।

Modi Pm

मुख्य न्यायाधीश आर. सुभाष रेड्डी और न्यायाधीश वी. एम. पांचोली की खंडपीठ ने केंद्रीय सूचना आयुक्त एम. श्रीधर आचार्युलु और केजरीवाल को नोटिस भी जारी किया है। विश्वविद्यालय ने 20 जून को न्यायाधीश एस. एच. वोरा की एकल पीठ के समक्ष सीआईसी के आदेश पर रोक लगाने की गुहार लगाई थी। लेकिन अदालत से राहत न मिलने पर विश्वविद्यालय ने खंडपीठ में याचिका दायर की।

विश्वविद्यालय ने अपनी याचिका में कहा है कि “चूंकि विश्वविद्यालय सूचना आयोग में चल रहे किसी मामले में कोई पक्षकार नहीं है, इसलिए सीआईसी का आदेश विश्वविद्यालय के हितों के खिलाफ है।”

विश्वविद्यालय का यह भी तर्क है कि सीआईसी का अधिकार क्षेत्र केंद्र सरकार के अधीन आने वाले सार्वजनिक क्षेत्र की संस्थाएं हैं, इसलिए विश्वविद्यालय इसके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता।

(आईएएनएस)

Related posts

भारत के खिलाफ नेपाल ने उठाया बड़ा कदम,भारत के हिस्सों को अपना बना कर बिल किया पेश..

Mamta Gautam

अमेरिका के हवाई प्रांत में गलती से मिसाइल चेतावनी अलर्ट जारी, लोगों में अफरा-तफरी

Rani Naqvi

बिल गेट्स ने बनाई रोटी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की तारीफ, वीडियो हुआ वायरल

Rahul