featured खेल

एशिया कप के रोमांचक मुकाबले में हारा भारत, पाकिस्तान ने 2 विकेट से दी मात

999424 pak u19opt एशिया कप के रोमांचक मुकाबले में हारा भारत, पाकिस्तान ने 2 विकेट से दी मात

भारत और पाकिस्तान के शनिवार को खेला गया महामुकाबला पाकिस्तान ने जीत लिया है। अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत को 2 विकेट से हरा दिया।

U19 Asia Cup IND vs PAK: Pakistan beat Team India by two wickets in last  over - Latest Cricket News - U19 Asia Cup IND vs PAK: पाकिस्तान ने रोमांचक  मैच में

एशिया कप के रोमांचक मुकाबले में हारा भारत

भारत और पाकिस्तान के शनिवार को खेला गया महामुकाबला पाकिस्तान ने जीत लिया है। अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत को 2 विकेट से हरा दिया। आखिरी ओवर तक पहुंचे इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने आखिरी बॉल पर चौका जड़कर मैच अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान को आखिरी बॉल पर 2 रनों की जरूरत थी, जिसपर उन्होंने चौका जड़ दिया।

भारत ने दिया था 238 रनों का लक्ष्य

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के 238 रनों का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 2 विकेट रहते हुए मैच जीत लिया। वहीं इस मैच में आखिरी के तीन ओवर में कांटे का मुकाबला देखने को मिला। भारत ने 49वें ओवर में दस रन दिए और आखिरी ओवर में भी 10 रन गंवा दिए। बता दें कि भारत ने एशिया कप में शानदार शुरुआत की थी और पहले ही मैच में यूएई-19 की टीम को बड़े अंतर से हराया था।

भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन में ए. रघुवंशी, हरनूर सिंह, एस. रशीद, यश ढुल (कप्तान), निशांत सिंधु, राज बावा, कौशल तांबे, आराध्य यादव, विकी ओस्तवाल, रवि कुमार, राजवर्धन शामिल थे।

पाकिस्तान की प्लेइंग

पाकिस्तान की प्लेइंग में ए. बांग्लाजई, माज़ सदाकत, मोहम्मद शहजाद, एच. खान, कासिम अकरम (कप्तान), इरफान खान, रिजवान महमूद, अहमद खान, अली असफंद, जीशान जमीर,ऐवास अली

Related posts

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम मोदी के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक : व्हाइट हाउस

Neetu Rajbhar

बसपा ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी

kumari ashu

20 अक्टूबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Nitin Gupta