featured देश मध्यप्रदेश

ओमिक्रॉन का डर: मध्य प्रदेश में लगा नाइट कर्फ्यू, सीएम बोले- जरूरत पड़ी तो और कड़े कदम उठाएंगे

शिवराज बोले- कमलनाथ का मानसिक संतुलन बिगड़ा, जानिए वजह

कोरोना की तीसरी लहर और ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाइट कर्फ्यू का एलान करते हुए कहा कि रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है।

मध्य प्रदेश में रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू

देशभर में एक बार फिर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। इसके साथ ही सरकारों ने अब फिर से बंदिशें लगानी भी शुरू कर दी है। कोरोना की तीसरी लहर और ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाइट कर्फ्यू का एलान करते हुए कहा कि रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है। अगर जरूरत पड़ी तो हम और भी कड़े कदम उठाएंगे। अगर कोविड पॉजिटिव मरीज मिला तो अगर घर में जगह है तो घर में आइसोलेट करें अन्यथा अस्पताल में भर्ती कराएं।

जरूरत पड़ी तो और कड़े कदम उठाएंगे- शिवराज

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता के नाम संबोधन में ये ऐलान किया। उन्होंने कहा कोरोना की दूसरी लहर में भयावह त्रासदी झेल चुके प्रदेश में अब तीसरी लहर नहीं आने देना है। इसमें सबका सहयोग ज़रूरी है। कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरह पालन करें और वैक्सीन जरूर लगाएं। वहीं शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना ने अपना स्वरूप बदला है। ओमिक्रॉन देश के 16 राज्यों में आ चुका है। इसके मध्य प्रदेश में भी आने की आशंका है।

ओमिक्रॉन से सावधान रहें, वैक्सीन लगवाएं- शिवराज

मुख्यमंत्री ने लोगों ने ओमिक्रॉन से सावधान रहने और वैक्सीन लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हालात को देखते हुए मुझे अंतरात्मा से लगता है कि हम कोरोना की तीसरी लहर को रोकना है। हमें सारे जरूरी उपाय करना है। मेरी आपसे प्रार्थना है कि आप देर न करें। मास्क जरूर पहनें। सोशल डिस्टेंस रखें. अनावश्यक भीड़ में न जाएं। वैक्सीन ज़रूर लगवाएं।

Related posts

अमेरिका के राष्ट्रपति बने ‘डोनाल्ड ट्रंप’ फायदे में है भारत

Rahul srivastava

फेसबुक पर हुए पाकिस्तनी लड़की से प्यार की खातिर पाक पहुंचने वाले हामिद ने बताई आपबीती

Rani Naqvi

बॉलीवुड के कलाकारों ने कंगना को किया सोशल मीडिया के जरिये सपोर्ट

Trinath Mishra