featured उत्तराखंड

हरीश रावत के ट्वीट पर BJP ने ली चुटकी, त्रिवेंद्र बोले- बीजेपी के काफिले को देख विपक्ष टूटने लगा है

vlcsnap 2021 12 23 21h16m57s096 हरीश रावत के ट्वीट पर BJP ने ली चुटकी, त्रिवेंद्र बोले- बीजेपी के काफिले को देख विपक्ष टूटने लगा है

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ट्वीट के बाद अब राजनैतिक हलचल तेज हो गयी है। हरीश रावत के ट्वीट पर चुटकी लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि विपक्षी चुनाव से पहले ही भाजपा के बढ़ते काफिले को देख टूटने लगे हैं।

vlcsnap 2021 12 23 21h16m51s495 हरीश रावत के ट्वीट पर BJP ने ली चुटकी, त्रिवेंद्र बोले- बीजेपी के काफिले को देख विपक्ष टूटने लगा है

हरीश रावत के ट्वीट पर BJP ने ली चुटकी

उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों को लेकर चल रही बीजेपी की संकल्प यात्रा चल रही है। गुरुवार को बीजेपी की संकल्प यात्रा जागेश्वर और अल्मोड़ा विधानसभा पहुंची। यहां पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। विजय संकल्प यात्रा जागेश्वर विधानसभा के लमगड़ा पहुंची। जहां रामलीला मैदान में जनसभा आयोजित हुई। जनसभा में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जहां बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया तो वहीं हरीश रावत के ट्वीट कर लेकर कांग्रेस पर भी कटाक्ष किया।

बीजेपी के काफिले को देख विपक्ष टूटने लगा है- त्रिवेंद्र

त्रिवेंद्र रावत ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में बीजेपी की लहर है। डबल इंजन की सरकार ने विकास का नया अध्याय जोड़ा है। गांवों में प्राथमिकता से विकास किए। मूलभूत समस्याओं के समाधान के प्रयास किए गए। उन्होंने कहा कि विपक्षी चुनाव से पहले ही भाजपा के बढ़ते काफिले को देख टूटने लगे हैं।

कांग्रेस में अंतर कलह सामने आ गया है- त्रिवेंद्र

वहीं हरीश रावत के ट्वीट को लेकर त्रिवेंद्र रावत कांग्रस पर हमलावर हुए। उन्होंने हरीश रावत को लेकर कहा कि आज कांग्रेस अंतर कलह सामाने आ गया है। कांग्रेस अपने सीनियर नेताओं का किस तरह व्यवहार रखती है वो अब प्रदेश की जनता के सामने साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।

Related posts

बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर असमंजस बरकरार, पार्टी अपना सकती है ”नो रिपीट पॉलिसी”

Breaking News

जीएसटी से लागात में आएगी कमी, चेबर की कार्यशाला में बोले मनोज शर्मा

Rani Naqvi

Fog In North India: कोहरे के कारण उत्तर रेलवे की 29 ट्रेनें व 15 फ्लाइट लेट

Rahul