Breaking News featured देश

भारत-पाकिस्तान ने एक-दूसरे को सौंपी कैदियों की सूची

Vikas swaroop भारत-पाकिस्तान ने एक-दूसरे को सौंपी कैदियों की सूची

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान ने शुक्रवार को एक-दूसरे को कैदियों की सूची सौंपी, जिनमें दोनों देशों की जेलों में बंद आम नागरिक और मछुआरे शामिल हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि दिल्ली और इस्लामाबाद में एकसाथ कूटनीतिक संपर्को के जरिए सूची एकदूसरे को सौंपी गई।

Vikas swaroop

भारत द्वारा पाकिस्तान को सौंपी गई सूची में कुल 505 लोगों के नाम हैं, जिनमें 372 आम कैदी और 133 मछुआरे शामिल हैं। वहीं पाकिस्तान की सूची में कुल 518 नाम हैं, जिनमें 55 आम नागरिक और 463 मछुआरे शामिल हैं।

दोनों देशों के बीच 21 मई, 2008 को हुए ‘कॉन्सुलर एक्सेस एग्रीमेंट’ के तहत यह सूचियां एकदूसरे को सौंपी गईं। इस समझौते के तहत दोनों देश साल में दो बार, एक जनवरी और एक जुलाई को अपने-अपने देशों की जेलों में कैद दूसरे देश को नागरिकों की सूची सौंपते हैं।

विकास स्वरूप ने बताया, “भारत, पाकिस्तान के मानवीय मुद्दों को निपटाने को लेकर हमेशा से प्रतिबद्ध रहा है, जिसमें एक-दूसरे देशों की जेलों में कैद आम नागरिक और मछुआरे शामिल हैं।”

(आईएएनएस)

Related posts

सीएम रावत ने राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर रक्तदान शिविर का किया उद्घाटन 

Rani Naqvi

कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर राजनीति कर रही है : नायडू

Rahul srivastava

UP: पर्व के मद्देनजर मुख्‍यमंत्री की धर्मगुरुओं के साथ बैठक, की ये बड़ी अपील

Shailendra Singh