Breaking News featured देश

भारतीय सेना ने किया दावा, जवान के साथ बर्बरता करने में पाक का हाथ

second terrorist attack on the army within a week Handwara camp is on target भारतीय सेना ने किया दावा, जवान के साथ बर्बरता करने में पाक का हाथ

नई दिल्ली। पाकिस्तान का काला चेहरा एक बार फिर से सामने आ गया है। भारतीय सेना के एक अधिकारी ने खुलासा किया है कि माछिल सेक्टर में शहीद के शव के साथ बर्बरता बरतने में पाक का सीधा हाथ है।

माछिल सेक्टर में बीते 22 नवंबर को पड़ोसी देश ने एलओसी पर धुंधाधार फायरिंग की थी जिसमें सेना के तीन जवान शहीद हो गए थे। लेकिन फायरिंग के बाद पाक की सेना ने शहीद के शव को क्षत-विक्षत किया था। हालांकि पाकिस्तान इस तरह की किसी भी घटना को सिरे से खारिज करता चला आया है। लेकिन आज सेना के खुलासे के चलते पाकिस्तान की काली करतूत का एक बार फिर से पर्दाफाश हो गया है।

second-terrorist-attack-on-the-army-within-a-week-handwara-camp-is-on-target

उधमपुर स्थित सेना के उत्तरी कमान के एक अधिकारी ने बताया जांच पड़ताल में सेना को कुछ सबूत हाथ लगे है। यह सारे सबूत पाक की भूमिका की ओर इशारा करते हैं। उन्होंने कहा कि सेना को नाइट विजन डिवाइस मिला है जिसमें अमेरिकी सरकारी संपत्ति की मुहर लगी है। इस डिवाइस को अमेरिकी सरकार ने अफगानिस्तान सीमा पर आतंकवादियों से लड़ने के लिए पाकिस्तान की सीमा पर मुहैया कराए जाने की आशंका है। ऐसा कहा जा रहा है कि इनमें से कुछ डिवाइस पाक सेना को दिए गए जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया। हालांकि इसके अलावा सेना को कुछ और सुराग भी मिले है जो कि पाकिस्तान के दोहरे चेहरे की ओर इशारा करता है।

बता दें कि शव को क्षत-विक्षत किए जाने के बाद भारतीय सेना ने बदला लेने की बात कही थी। जिसके अगले दिन पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन के चलते भारतीय सेना की तरफ से की गई कार्यवाही में पाक को भारी नुकसान हुआ था।

Related posts

अनूप जलोटा के सीक्रेट रूम में जाते ही सामने आया जेसलीन का असली रूप

Rani Naqvi

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिला में आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड, 4 आतंकवादी ढेर

Rani Naqvi

नड्डा : डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते मामलों से घबराने की जरूरत नहीं

shipra saxena