राजस्थान

सचिन पायलट : सरकार द्वारा नोटबंदी से राहत के कोई प्रयास नहीं

sa 1 सचिन पायलट : सरकार द्वारा नोटबंदी से राहत के कोई प्रयास नहीं

राजस्थान। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा लिए गए नोटबंदी के निर्णय को 20 दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक आम जनता को इस परेशानी से राहत दिलाने के लिए कुछ भी नहीं किया गया। आज भी आम नागरिक को बैंको में लाइन में कई घंटो तक खडे रहना पड़ रहा है। मोदी सरकार ने इस मुद्दे पर कोई भी राहत देने वाला फैसला अभी तक नहीं लिया है।

sa

 

 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सारा देश नोटबंदी से परेशान है। गरीब किसान के पास खेती करने के लिए पैसे नहीं हैं। समाज का हर तबका और हर क्षेत्र इसके प्रभाव से अछूता नहीं हैं। कई लोगों की तो लाइनों में ही लगे हुए मौत हो गई है। किसी के पास खाने के लिए पैसे तक नहीं हैं। रोजमर्रा में काम आने वाली चीजों के प्राइस आम जनता की पहुंच से बहुत ऊपर जा चुके हैं।

सचिन ने कहा कि नोटबंदी की वजह से भाजपा सरकार ने देश में आपातकालीन स्ठिति पैदा कर दी है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि जनता बैंकों के बाहर कतारों में खड़ी रहने के बावजूद पैसा नहीं मिलने से निराश हो रही है और देश के प्रधानमंत्री को कोई असर नहीं हो रहा है।

 

Related posts

शीतलहर ने रोक दी वाहनों की रफ्तार, अलाव का सहारा ले रहे लोग

Aman Sharma

मांडल शैली और कांठल कला जोगी आर्ट की तर्ज पर होगी विकसित- CM राजे

piyush shukla

दक्षिण भारत की तरह राजस्थान के मंदिर भी बनेंगे पर्यटन स्थल : मंत्री रिणवा

Anuradha Singh