featured देश

आज PM मोदी से ममता बनर्जी करेंगी मुलाकात, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

mamata banerjee आज PM मोदी से ममता बनर्जी करेंगी मुलाकात, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी। संसद के शीतकालीन सत्र से पहले ममता बनर्जी का तीन दिवसीय दिल्ली दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। ममता बनर्जी और पीएम मोदी की ये मुलाकात शाम 5 बजे होगी।

इन मुद्दे पर होगी चर्चा
पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान ममता बनर्जी सीमा सुरक्षा बल (BSF) का अधिकार क्षेत्र बढ़ाए जाने और त्रिपुरा में हो रहे अत्याचारों के मुद्दे उठाएंगी। बता दें कि बीते दिनों त्रिपुरा में बड़े पैमाने पर हुई हिंसा को लेकर ममता बनर्जी ने कहा था कि अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग या अनुच्छेद 355 कहां है? भारत सरकार द्वारा त्रिपुरा को कितने नोटिस भेजे गए है? उन्हें संविधान की परवाह नहीं है. उनका एक ही दायित्व है कि वे लोगों को धोखा दें।

विपक्ष को एकजुट करने की ममता की कोशिश
मालूम हो कि संसद सत्र से पहले ममता बनर्जी का तीन दिवसीय दिल्ली दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि तीन कृषि कानूनों की वापसी के बाद वे बीएसएफ के अधिकारों समेत कई और मुद्दों पर सरकार की घेराबंदी के लिए विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश करेंगी।

 

Related posts

कैजुअल लुक के साथ बिग बॉस सीजन-12 के लिए रवाना हुए सलमान खान

mohini kushwaha

दिल्ली: वसंत कुंज में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की चाकू मार कर हत्या

rituraj

ब्रज धाम : हजारो साल से चल रही ब्रज 84 कोस की परिक्रमा। चातुर्मास में होती है शुरुवात..

Mamta Gautam